7वें आसमान
Latest News Latest Update Treading News

7वें आसमान से औंधे मुँह गिरे Gold के दाम, सोना खरीदने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा

सोना चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट देखने को मिला है अगर आप लोग भी सोना या चांदी खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा अचानक भारी गिरावट आई है जिसके चलते लोग भर भर के सोना खरीद रहे हैं तो चलिए जानते हैं अपने शहर का ताजा भाव क्या है सभी शहरों का आज का सोना एवं चांदी का ताजा भाव नीचे बताए गए विवरण को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें

सोना वायदा कीमतों में तेजी

कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत (Gold Rate) 193 रुपये बढ़कर 60,373 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 193 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,373 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 17,655 लॉट का कारोबार हुआ।
मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 301 रुपये की तेजी के साथ 75,113 रुपये प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 301 रुपये यानी 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,113 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 12,133 लॉट का कारोबार हुआ।

सोना का दाम अभी भाव

गोल्ड की कीमत में 165 रुपये प्रति 10 gm की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि चांदी 744 रुपये प्रति kg की दर से महंगी हुई। इसके बाद तेजी के बाद सोना 52000 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 58000 रुपये प्रति kg के करीब बिक रही है। इसके साथ सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4000 और चांदी 21800 रुपये सस्ता मिल रही है।

शनिवार को सोना (Gold Price) 156 रुपये प्रति दस gm की दर से महंगा होकर 52184 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Rate) 20 रुपये प्रति दस gm की दर से सस्ता होकर 52019 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 744 रुपये महंगा होकर 58106 रुपये प्रति kg पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 695 रुपये सस्ता होकर 57362 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

7वें आसमान

14 से 24 कैरेट gold का ताजा भाव : इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 165 रुपये महंगा होकर 52184 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 164 रुपये महंगा होकर 51975 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 152 रुपये महंगा होकर 47801 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 124 रुपये महंगा होकर 39138 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 97 रुपये महंगा होकर 30528 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

आगरा में सोने की कीमत में कमी आई है, जबकि चांदी की चमक बढ़ी है।

गुरुवार को सोना 52800 प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 57400 प्रति किलो थी। शुक्रवार को सोना 52600 प्रति दस ग्राम और चांदी 57500 प्रति किलो रही। कानपुर में शुक्रवार को सोना 52800 प्रति 10 ग्राम और चांदी 57600 प्रति किला बिक रही है। इसी तरह गोरखपुर में सोना का रेट बढ़े हैं जबकि चांदी के दामों में मामूली कमी देखने को मिली है। गुरुवार को यहां सोना 53000 प्रति दस ग्राम और चांदी 58000 रुपये प्रति किलो थी। शुक्रवार को सोना 53300 प्रति दस ग्राम और चांदी 57500 प्रति किलो रही।

10 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हो चुका है सोना

दिवाली तक सोने की कीमत क्या रह सकती है और निवेशकों को किस स्ट्रैटिजी पर काम करना चाहिए ? इस सवाल के जवाब में एक्सपर्ट का कहना है कि ऑल टाइम हाई से सोने की कीमत में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. डोमेस्टिक मार्केट में ये 50500 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1700 डॉलर तक आया है. सोने की कीमत में गिरावट की सबसे बड़ी वजह डॉलर इंडेक्स है.

डॉलर इंडेक्स ने पिछले सप्ताह 110 तक के स्तर को छुआ. फेडरल रिजर्व अपने अग्रेसिव रुख पर कायम है. सितंबर अंत में फेडरल रिजर्व फिर से इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर सकता है. माना जा रहा है कि 2023 में भी ये रुख जारी रहेगा. दूसरी तरफ गोल्ड की कीमत को सपोर्ट करने के लिए कई फैक्टर हैं जो हावी भी हो सकते हैं 

सोना चांदी से जुड़ी खबरों के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े Join Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *