Gold Price Today : औंधे मुंह गिरा सोने का भाव, 24 कैरेट गोल्ड के भाव में हुई भारी गिरावट, यहां से देखें।
Gold Price Today: विश्व में सर्वाधिक रूप से भारत की महिलाओं द्वारा सोने चांदी का खरीदारी बड़े स्तर पर किया जाता है ।अगर महिलाओं को मालूम चले कि सोने या चांदी के भाव में भारी गिरावट दर्ज हुई है तो वह निकल पड़ती हैं बाजार में सोना और चांदी खरीदने के लिए फिलहाल Gold Price Today और चांदी के दामों में अधिकांश बढ़ोतरी लगन के टाइम में देखा जाता है।
Gold Price Today 2023 – फिलहाल इस लेख के माध्यम से भारतीय बाजारों में सोने और चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी गई है।| वही बात की जाए सोने की कीमतों में 405 रुपए की तेजी दर्ज की गई है। इसके अलावा चांदी के भाव में ₹712 का उछाल भी देखने को मिला है। अगर बात की है दिल्ली की सराफा बाजार मैं शुक्रवार के दिन सोने के भाव में ₹405 बढ़कर 52,297 रुपये प्रति 10 ग्राम उछाल के साथ पहुंच गया है, वहीं पिछले कारोबारी सत्र में सोने की भाव 51,895 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था । फिलहाल दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है । इसलिए अगर आप दिल्ली में सोने चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो कीमतों की जानकारी अवश्य ले लें या कुछ समय का इंतजार करें।
यहां जाने चांदी की नई कीमतें
बात की जाए चांदी की नई कीमत में उछाल दर्ज किया गया है फिलहाल आज शुक्रवार को 56,191 रुपये प्रति किलोग्राम पर चांदी बिक रही है ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मजबूती के साथ ,763 डॉलर प्रति औंस कारोबार कर रहा है इसके अलावा चांदी का अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 19.35 डॉलर प्रति औंस पर बरकरार बनी हुई है |
एक मिस कॉल से जाने सोने का रेट
अगर आप भारतीय बाजारों में कहीं पर भी सोने-चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो रुकिए सबसे पहले एक मिस कॉल देकर जाने आज सोने का रेट क्या चल रहा है ।आप चाहे तो घर बैठे ही सोने जाने का आओ एक मिस कॉल करके से जान सकते हैं । इसके लिए ग्राहकों को इस नंबर पर 8955664433 एक मिस कॉल देना होता है | आपके फोन पर मैसेज भेजा जाएगा जिसमें सोने और चांदी का लेटेस्ट भाव संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
ये भी पढ़ें :– गैस सिलेंडर अब मिलेगी सभी ग्राहकों को मात्र ₹600 में यहां से देखें।
कितने कैरेट में कितनी मिलती है शुद्धता जाने
Gold Price Today, 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी।
• 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी.
• 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी.
• 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी.
• 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी.
• 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी.
• 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी.
• 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी.
और भी इसी तरह की जानकारी के लिए जुड़े हमारे ग्रुप से –