Gold Price New Update
Latest Update

सोना और चांदी खरीदने का ये सुनहरा मौका दीपावली के इस ऑफर को हाथ से न जाने दें।

सोना और चांदी खरीदने का ये सुनहरा मौका दीपावली के इस ऑफर को हाथ से न जाने दें।

Gold Silver News : सोना चांदी के दामों में भारी गिरावट आई है अगले महीने या नहीं अक्टूबर में त्योहारों की भरमार लगी हुई है ऐसे में हर लोग सोना या चांदी खरीदने का प्लानिग कर रहे हैं तो आप सभी को लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि सोने का दाम प्रतिदिन गिरते ही जा रहा है यह कुछ दिनों के लिए ऑफर है इसलिए आप लोग खरीदना चाहते हैं तो जरूर खरीद ले चलिए सबसे पहले जानते हैं अपने शहर का सोने का भाव।

सोना और चांदी

सर्राफा बाजारों में अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6600 रुपये सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19244 रुपये सस्ती है। हालांकि, सोने के रेट में आज यानी गुरुवार को 48 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिल रही वहीं, चांदी बुधलवार के बंद भाव की तुलना में महज 97 रुपये प्रति किलो होकर खुली।

ये भी पढ़ें :- अगर आपको पास भी है ये पुराने नोट और सिक्कें हैं तो मिलेंगे लाखों रुपए यहाँ से फटाफट कॉल करें।

यह भी पढ़ें :  Gold Silver Price Today सोना और चांदी हुआ सस्ता यहां से देखें आज का रेट।

सोना का दाम अभी भाव

गोल्ड की कीमत में 165 रुपये प्रति 10 gm की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि चांदी 744 रुपये प्रति kg की दर से महंगी हुई। इसके बाद तेजी के बाद सोना 52000 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 58000 रुपये प्रति kg के करीब बिक रही है। इसके साथ सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4000 और चांदी 21800 रुपये सस्ता मिल रही है।

शनिवार को सोना (Gold Price) 156 रुपये प्रति दस gm की दर से महंगा होकर 52184 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Rate) 20 रुपये प्रति दस gm की दर से सस्ता होकर 52019 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 744 रुपये महंगा होकर 58106 रुपये प्रति kg पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 695 रुपये सस्ता होकर 57362 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

24 कैरेट सोने का भाव

14 से 24 कैरेट gold का ताजा भाव : इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 165 रुपये महंगा होकर 52184 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 164 रुपये महंगा होकर 51975 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 152 रुपये महंगा होकर 47801 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 124 रुपये महंगा होकर 39138 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 97 रुपये महंगा होकर 30528 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें :  Gold Silver Price In All India: बड़ी खुशखबरी सोना चांदी के दाम में हुई भारी गिरावट

आगरा में सोने की कीमत में कमी आई है, जबकि चांदी की चमक बढ़ी है।

शुक्रवार को सोना 52800 प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 57400 प्रति किलो थी। शुक्रवार को सोना 52600 प्रति दस ग्राम और चांदी 57500 प्रति किलो रही। कानपुर में शुक्रवार को सोना 52800 प्रति 10 ग्राम और चांदी 57600 प्रति किला बिक रही है। इसी तरह गोरखपुर में सोना का रेट बढ़े हैं जबकि चांदी के दामों में मामूली कमी देखने को मिली है। गुरुवार को यहां सोना 53000 प्रति दस ग्राम और चांदी 58000 रुपये प्रति किलो थी। शुक्रवार को सोना 53300 प्रति दस ग्राम और चांदी 57500 प्रति किलो रही। Gold Silver News

10 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हो चुका है सोना

दिवाली तक सोने की कीमत क्या रह सकती है और निवेशकों को किस स्ट्रैटिजी पर काम करना चाहिए ? इस सवाल के जवाब में एक्सपर्ट का कहना है कि ऑल टाइम हाई से सोने की कीमत में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. डोमेस्टिक मार्केट में ये 50500 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1700 डॉलर तक आया है. सोने की कीमत में गिरावट की सबसे बड़ी वजह डॉलर इंडेक्स है । Gold Silver News

यह भी पढ़ें :  Gold Price Today : सातवें आसमान से गिरा सोना चांदी का भाव जल्दी से जल्दी किनलो

डॉलर इंडेक्स ने पिछले सप्ताह 110 तक के स्तर को छुआ. फेडरल रिजर्व अपने अग्रेसिव रुख पर कायम है. सितंबर अंत में फेडरल रिजर्व फिर से इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर सकता है. माना जा रहा है कि 2023 में भी ये रुख जारी रहेगा. दूसरी तरफ गोल्ड की कीमत को सपोर्ट करने के लिए कई फैक्टर हैं जो हावी भी हो सकते हैं । Gold Silver News

हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आज सब कुछ अच्छे से समझ गए होंगे और भी इसी तरह की जानकारी और न्यूज़ के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से ―

WhatsApp Click
Telegram Click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *