देशभर में प्रतिदिन महंगाई बढ़ते जा रही है ऐसे में सरकार के द्वारा सभी जनता को राहत भरी खबर मिली है सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पेट्रोल-डीजल सहित एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में भी भारी राहत देखने को मिल रहा है यह बताया जा रहा है कि सभी लोगों को महंगाई से छूट मिलेगी जिसके लिए अलग अलग शहरों में अलग अलग रेट कम किए जाएंगे तो आप लोग भी बढ़ती महंगाई को लेकर परेशान है तो यह खबर को आप सबके लिए बेहद महत्वपूर्ण है ध्यानपूर्वक पढ़ें !
एलपीजी गैस होंगे सस्ता
₹1100 में गैस सिलेंडर मिल रहा है जिसको खरीद पाना उन लोगों के लिए थोड़ा ज्यादा महंगा पड़ रहा है क्योंकि उनको 1100 में कुछ पैसे बचाने भी होते हैं कुछ पैसे अपने परिवार के सेहत के लिए भी रखनी होती है और उसी में अपने जीवन को भी जीना होता है और पेट्रोल डीजल की बात करें तो ₹100 लीटर से भी आगे पहुंच चुका है कई घरों में अभी भी डीजल पर जाने की केरोसिन पर घर मैं खाना बनता है ऐसे में अगर पेट्रोल डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी होती है तो इन लोगों को बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है
सरकार की तरफ से भी मदद के लिए हाथ बढ़ाई जा रही है लेकिन वह हाथ बहुत छोटा है थोड़ा सा और हाथ बड़ा करके आम आदमी तक पहुंचना होगा और आम आदमी की परेशानियों को भी देखनी होगी पेट्रोल डीजल के दाम पर सरकार के द्वारा लगाए गए टैक्स पर थोड़ी कमी दिख रही है लेकिन अभी भी ₹100 से ऊपर नहीं पेट्रोल-डीजल भी कराई है ऐसे में लोगों को पहले के मुकाबले जीवन जीने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दें
कि पेट्रोल-डीजल के दाम अगर ऐसे ही बढ़ते रहे तो लोगों को और भी ज्यादा परेशान होना पड़ सकता है और अगर हम बात करते हैं एलपीजी गैस सिलेंडर की तो उसका दाम तो आसमान छू रहा है बीते 2 सालों में दुगना हो चुका है पेट्रोल डीजल का दाम और साथ ही एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम आपको बता दें कि उज्वला योजना के तहत लोगों को सस्ते में गैस सिलेंडर मिल भी गया था और फ्री में गैस सिलेंडर का कनेक्शन भी दिया गया था लेकिन
उसके बाद सरकार की तरफ से उनका सिलेंडर को भरा नहीं जाने की वजह से हम वह गैस सिलेंडर घर के किसी कोने में पड़े हुए हैं और उसको भर आने के लिए 11 सो रुपए जो देना पड़ता है उसको जमा कर रहे हैं
आइए देखते हैं क्या है आज के पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम क्योंकि इन पर ही हमारा जीवन चलता है तो इनका दाम का कम होना बहुत आवश्यक है तभी आम आदमी भी अच्छी जिंदगी जी पाएंगे
एलपीजी गैस सभी शहर का भाव
लेह 1299
• आइजोल 1250
• श्रीनगर 1169
• पटना 1142.5
• कन्याकुमारी 1137
• अंडमान 1129
• रांची 1110.5
• शिमला 1097.5
• डिब्रूगढ़ 1095
• लखनऊ 1090.5
• उदयपुर 1048.5
• इंदौर 1081
• कोलकाता 1079
• देहरादून 1072
• चेन्नई 1068.5
• आगरा 1065.5
• चंडीगढ़ 1062.5
• विशाखापट्टनम 1061
• अहमदाबाद 1060
• भोपाल 1058.5
• जयपुर 1056.5
• बेंगलुरु 1055.5
• दिल्ली 1053
• मुंबई 1052.
इस तरह की और खबर के लिए हमारे ग्रुप से जुड़ें Join Group
Lpg Gas Petrol Diesel Price
पहले एलपीजी सिलेंडर पर लोगों को सब्सिडी भी मिलती थी लेकिन अब सब्सिडी के नाम पर उनको सिर्फ चंदा मिलता है आपको बता दें कि पहले 200 से ₹300 सब्सिडी में भेजा था था खाते में लेकिन अब ₹70 के करीब बैंक खाते में भेज जाता है और वह भी कभी-कभी नहीं भेजा जाता है तो ऐसे में सरकार से कई सारी परेशानियां है लोगों को लेकिन सरकार है कि सुनने का नाम नहीं ले रही है
कैसे खरीदे सस्ते में पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर
अगर आप भी पेट्रोल और डीजल को सस्ते दाम पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पेट्रोलियम कंपनियों के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना चाहिए और मोबाइल वॉलेट का उपयोग करना चाहिए आपको बता दें कि जो पिया की मदद से पेमेंट करने पर कई बार एप्लीकेशन के द्वारा छूट दी जाती है और प्याज में कभी भी दिया जाता है ऐसे में आप अच्छे खासे रुपए बचा सकते हैं
पेट्रोल डीजल की तरह आप अगर ऑनलाइन माध्यम से गैस सिलेंडर की बुकिंग करते हैं तो आपको थोड़ी सहूलियत मिल सकती है और आप सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर की बुकिंग भी कर सकते हैं ऑनलाइन एप्लीकेशन की मदद से आप बड़े आसानी से सस्ते दामों पर बुक कर पाएंगे
नोट: – बतलाई गई पोस्ट में रेट ऊपर नीचे कभी भी हो सकती है इसलिए यह biharbhaskar.com वेबसाइट किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होगी।