Matric Exam Class- 10th Bihar Board
1. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ था?
(A) 18 फरवरी, 1916 (B) 10 अक्टूबर, 1912
(C) 4 फरवरी, 1938 (D) 1 जनवरी, 1937
2. विनोद कुमार शुक्ल को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस वर्ष मिला?
(A) 1990 (B) 1992
(C) 1997 (D) 2000
3. लेखक को मछली खाने से किसने मना किया?
(A) पिता ने (B) माँ ने
(C) भाई ने (D) बहन ने
4. लेखक के घर में मछली कौन खाता था? [ 2019)
(A) लेखक (B) पिता
(C) माँ (D) बहन
5. लेखक अपने पिता से क्या माँगना चाहता था?
(A) खिलौने (B) किताब
(C) पैसे (D) मछली
6. लेखक के पिता ने कितनी मछलियाँ खरीदी ?
(A) एक (B) दो
(C) तीन (D) चार
7. विनोद कुमार शुक्ल किस कृषि विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर थे?
(A) संजय गांधी कृषि विश्वविद्यालय
(B) पूसा कृषि विश्वविद्यालय
(C) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय
(D) राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय
8. ‘मछली’ कहानी किस संकलन से ली गयी है?
(A) पेड़ पर कमरा (B) नौकर की कमीज
(C) महाविधालय (D) विश्वविद्यालय
9. ‘मछली’ कहानी में किस वर्ग का जीवन वर्णित है ?
(A) निम्न वर्ग का (B) उच्च वर्ग का
(C) मध्यम वर्ग का (D) कृषक वर्ग का
Matric Exam Class- 10th Bihar Board
10. अरे-अरे कहता हुआ भग्गु किसके पीछे भागा था ?
(A) संतु (B) नरेन
(C) दीदी (D) पिताजी
11. पिताजी किससे नाराज थे?
(A) संतु (C) दीदी
(B) भग्गु (D) नरेन
12. कहानी संग्रह ‘महाविद्यालय’ से पाठ्य पुस्तक ली गई कहानी कौन-सी है?
(A) आविन्यां (B) बहादुर
(C) नागरीलिपि (D) नरेन
13. संतू किस कहानी का पात्र है?
(A) नागरीलिपि (B) मछली
(C) आविन्यां (D) मछली
14. मछली कौन काटता है?
(A) लेखक (B) संतु
(C) भग्गु (D) पिताजी
15. कौन सी कहानी एक छोटे शहर के निम्न मध्यवर्गीय परिवार के भीतर के वातावरण, जीवन यथार्थ और संबंधों को आलोकित करती हुई लिंग भेद की समस्या को भी स्पर्श करती है
(A) मछली (B) श्रम विभाजन और जाति प्रथा
(C) भारत से हम क्या सीखें (D) आविन्यों
16. बच्चे कितने मछली को कुएँ में डालकर बहुत बड़ी करना चाहते थे?
(A) एक (B) दो
(C) तीन (D) चार
17. परिवार के किस सदस्य में मछली जैसी समानता दिखाई पड़ी?
(A) संतु (C) लेखक
(B) भग्गु (D) दीदी
18. दीदी से मैंने कहा—“दीदी ! आज मछली आयी- है। तीन है। एक शायद मर गयी है। उन्हें अभी भग्गु काटेगा। इन गद्यांश के लेखक कौन हैं?
(A) नलिन विलोचन शर्मा (B) अमरकांत
(C) विनोद कुमार शुक्ल (D) अशोक वाजपेयी
19. ‘महाविद्यालय’ नामक कहानी संग्रह किनकी रचना है?
(A) महात्मा गांधी (B) अमरकांत
(C) विनोद कुमार शुक्ल (D) मैक्समूलर
20. मछली लेकर कौन भाग गया था?
(A) भग्गू (B) संतू
(C) बंतू (D) जग्गू
Matric Exam Class- 10th Bihar Board
21. ‘मछली’ शीर्षक कहानी में दीदी के प्रेमी का क्या नाम था?
(A) संतु (B) महेन्द्र
(C)भग्गू (D) नरेन
22. मछली के लिए मसाला कौन पीस रही थी?
(A) दादी (B) नानी
(C) दीदी (D) माँ
23. विनोद कुमार शुक्ल किस कृषि विश्वविद्यालय एसोसिएट प्रोफेसर थे?
(A) संजय गांधी (B) राजीव गांधी
(C)इंदिरा गाधी (D) फिरोज गांधी
24. लेखक अपने पिता से मछली क्यों माँगना चाहता था ?
(A) खाने के लिए (B) खेलने के लिए
(C) कुएँ में पालने के लिए (D) फेकने के लिए
25. ‘मोहरा’ नदी शहर से दूर थी
(A) एक मील (B) दो मील
(C) तीन मील (D) चार मील
26. ठंढ से काँप रहा था?
(A) संतु (B) भग्गु
(C) नरेन (D) बहादुर
27. मछली साहित्य की कौन-सी विधा है?
(A) निबंध (B) साक्षात्कार
(C) व्यक्तिचित्र (D) कहानी
28. मछली जैसी समानता दिखाई पड़ती है—
(A) संतु में (C) लेखक में
(B) भग्गु में (D) दीदी में
प्रश्न:—
(क) अपने अस्तित्व की रक्षा करने में कैसा व्यक्ति सफल हो सकता है?
(ख) इस पृथ्वी को कैसा व्यक्ति भोग सकता है?
(ग) भाग्यवादी लोगों की आकांक्षाएँ पूर्ण क्यों नहीं हो पाती ?
(घ) कर्म का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है?
(ङ) लक्ष्य प्राप्ति के बाद कर्मवीर को समाज से क्या प्राप्त होता है?
उत्तर-
(क) पुरुषार्थी एवं श्रमशील व्यक्ति अपने अस्तित्व की रक्षा करने में सफल हो सकता है।
(ख) ‘वीर भोग्या वसुंधरा’ अर्थात् वीर पुरुष ही इस पृथ्वी को भोग सकते हैं।
(ग) भाग्य के भरोसे रहने वाले व्यक्ति अपना बहुमूल्य समय और कई सुअवसर खो देते हैं।
(ड़) अतः उसकी आकांक्षाएँ कभी पूर्ण नहीं होतीं। लक्ष्य प्राप्ति के बाद कर्मवीर को आत्मसंतोष की प्राप्ति होती है और वह पूरे समाज के लिए एक आदर्श की प्रतिमूर्ति बन जाता है।
(ड़) कर्म से ही हमारे जीवन में अर्थ, धर्म, काम एवं मोक्षादि फलों की प्राप्ति होती हैं।
प्रश्न-
(क) उपर्युक्त गद्यांश का शीर्षक दें।
(ख) वन्य प्राणियों के ह्रास का प्रमुख कारण क्या है?
(ग) बिहार में अभयारण्य कहाँ है?
(घ) पक्षियों के शिकार पर किसके द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है?
(ङ)जिला प्रशासन द्वारा किस चीज का निर्माण कराया गया है?
उत्तर—
(क) वन्य प्राणियों का संरक्षण
(ख) वन्य प्राणियों के ह्रास का प्रमुख कारण इनका शिकार और इन्हें विभिन्न उद्देश्यों के लिए फंसाना है।
(ग) बिहार में अभयारण्य दरभंगा में है जो कुशेश्वर स्थान अभयारण्य के नाम से प्रसिद्ध है।
(घ) पक्षी के शिकार पर जिला प्रशासन के सहयोग के स्थानीय युनेस्को क्लब द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है।
(ड़) जिला प्रशासन द्वारा एक वॉच टावर का निर्माण कराया गया है।
Matric Exam Class- 10th Bihar Board
प्रश्न–
(क) उपर्युक्त गद्यांश का एक समुचित शीर्षक दें।
(ख) पुस्तकालयों के कारण भारत को क्या गौरव प्राप्त था ?
(ग) पुराने समय में अधिक व्यय क्यों होता था?
(घ) पुस्तकालय का प्रारम्भ कब से हुआ?
(ङ) साहित्य की उन्नति का सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण साधन क्या है?
उत्तर—
(क)शीर्षक- ‘साहित्य की उन्नति और पुस्तकालय’
(ख) पुस्तकालयों के कारण भारत को अपने अतीत पर गर्व है।
(ग) आजकल साधारण स्थिति के पुस्तकालयों में जितनी सम्पत्ति लगती है, उतनी उन दिनों कभी-कभी एक-एक पुस्तक की तैयारी में लग जाया करती थी।
(घ)साहित्य की उन्नति के साधनों में पुस्तकालयों का स्थान महत्त्वपूर्ण है।
(ड़) पुस्तकालय का प्रारम्भ लिपि के आविष्कार के साथ जुड़ा हुआ है।