Matric Exam VVI Objective Subjective Question 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव महत्वपूर्ण प्रश्न।।

Matric VVI Objective Question 2023

 

1. हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित पाठ है—

(A) नाखून क्यों बढ़ते है! (B) बहादुर

(C) आविन्यों. (D) मछली

2. कौन-सा निबंध नई पीढ़ी में सौन्दर्य बोध, इतिहास चेतना और सांस्कृतिक आत्मगौरव का भाव जगाता है?

(A) श्रम विभाजन और जाति प्रथा (B) नागरी लिपि

(C) बहादुर (D) नाखून क्यों बढ़ते हैं

3. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ हिन्दी की कौन विधा है?

(A) ललित निबंध (B) कहानी

(D) उपन्यास (C) कविता

4. ललित निबंध है

(A) मछली (B) नाखून क्यों बढ़ते हैं

(C) बहादुर (D) नौबत खाने में इबादत

5. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ के रचनाकार कौन है?

(A) नलिन विलोचन शर्मा (B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) गुणाकर मुले (D) अमरकांत

6. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब और कहाँ हुआ?

(A) 1907-दुवे छपरा, बलिया (B) 1916-बदरघाट, पटना

(C) 1935-अमरावती, महाराष्ट्र (D) 1925-नागरा बलिया

7. नाखून प्रतीक है

(A) पाशवी वृत्ति का (B)मानवता का

(C) प्रेम का (D) पौरुष का

8. हम बार-बार नाखून क्यों काटते हैं?

(A) स्वच्छ रहने के लिए (B) बर्वरता समापन हेतु

(C) सुंदरता के लिए (D) मजबूरी से

9. द्विवेदी जी से किसने पूछा था— नाखून क्यों बढ़ते हैं?

(A) लड़के ने (C) पत्नी के

(B) लड़की ने (D) नौकर ने

10. काट दीजिए वे चुपचाप दंड स्वीकार कर लेंगे पर निर्लज्ज अपराधी की भाँति फिर छूटते ही सेंध पर हाजिर।
प्रस्तुत पंक्तियाँ किस पाठ से ली गई है?

(A) नागरी लिपि (B) परंपरा का मूल्यांकन

(C) आविन्यों (D) नाखून क्यों बढ़ते हैं

11. काट दीजिए वे चुपचाप दंड स्वीकार कर लेंगे पर निर्लज्ज अपराधी की भाँति फिर छूटते ही सेंध पर हाजिर। उपर्युक्त कथन में निर्लज्ज अपराधी किसे कहा गया?

(A) चोरों को (B) वनमानुष को

(C) जंगली जानवरों को (D) नाखून को

Matric Exam 2023 Vvi Objective Subjective

12. हजारी प्रसाद द्विवेदी ने किसके बहाने अत्यंत सहज शैली में सभ्यता और संस्कृति की विकास गाथा उद्घाटित कर दिखायी है?

(A) आँखों (B) सुंदरता

(C) नाखूनों (D) कानों

13. हजारी प्रसाद द्विवेदी किस विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एवं प्रशासनिक पद पर रहे?

(A) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (B) शांति निकेतन विश्वविद्यालय

(C) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (D) सभी

14. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ लेखक से किसने पूछा?

(A) पत्नी ने (B) छोटी लड़की ने

(C) पुत्र ने (D) मित्र ने

15. द्विवेदी जी को किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला?

(A) आलोकपर्व (B) नाखून क्यों बढ़ते हैं

यह भी पढ़ें :  Matric Exam Class- 10th Bihar Board Hindi बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा महत्पूर्ण ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव हिंदी में

(D) अशोक के फूल (C) कुटुज

16. लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून जीवंत प्रतीक हैं?

(A) मनुष्यता के (B) सभ्यता के

(C) पाशवी वृत्ति के (D) सौन्दर्य के किसके

17. सहजात वृत्तियाँ किसे कहते हैं?

(A) अस्त्रों के संचयन को (B) अनजान स्मृतियों को

(C) ‘स्व’ के बंधन को (D) उपर्युक्त सभी

18. हजारी प्रसाद द्विवेदी के कौन-सा निबंध नई पीढ़ी में सौंदर्यबोध, इतिहास चेतना और सांस्कृतिक आत्मगौरव का भाव जगाता है?

(A) अशोक के फूल (B) कुटज

(C) नाखून क्यों बढ़ते हैं (D) आलोक पर्व

19. लेखक के अनुसार नाखुन की विविध आकृतियाँ कौन-सी हैं?

(A) त्रिकोण (B) वर्तुलाकार

(C) चंद्राकार (D) उपर्युक्त

20. ‘विचार और वितर्क’ किस लेखक की रचना है?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी (B) महात्मा गांधी

(C) गुणाकार मुले (D) यतीन्द्र मिश्र

21. ‘नाखून बार-बार काटते रहना और अलंकृत करते रहना’ निरुपित करता है—

(A) सौन्दर्यबोध और सांस्कृतिक (B) सुन्दरता बढ़ाने का

(C) अच्छे व्यवहार का चेतना का (D) सुन्दरता और स्वास्थ्य पर ध्यान देने का

22. ‘मनुष्य की पशुता को जितनी बार भी काट दो,वह मरना नहीं जानती ‘पर पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है?

(A) विष के दांत (B) बहादुर

(C) नाखून क्यों बढ़ते हैं (D) मछली

23. किसने कहा था कि—सब पुराने अच्छे नहीं होते, सब नए खराब ही नहीं होते हैं?

(A) मैक्समूलर (B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) स्वामी विवेकानंद. (D) कालिदास

24. दधीचि की हड्डी से क्या बना था ?

(A) इंद्र का बज्र (B) धनुष

(C) त्रिशुल (D)तलवार

25. ‘कुटज’ के रचनाकार हैं

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी (B) नलिन विलोचन शर्मा

(C) अमरकांत (D) मूल्यों को गुणा करें

26. ‘आलोक पर्व’ किनकी कृति है?

(A) नलिन विलोचन शर्मा (B) अमरकांत

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी (D) विनोद कुमार शुक्ल

Matric Exam 2023 Vvi Objective Subjective

27. मनुष्य किस ओर बढ़ रहा है? पशुता की ओर या मनुष्यता की ओर? अस्त्र बढ़ाने की ओर या अस्त्र घटाने की ओर ? प्रस्तुत पंक्ति किस रचना के हैं?

(A) मैक्समूलर (B) गुणक मुले

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी (D) विनोद कुमार शुक्ल

28. ‘विचार-प्रवाह’ किस लेखक की

(A) भीमराव अंबेदकर (B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) यतीन्द्र मिश्र (D) अमरकांत

प्रश्न –

(क) सुस्मिता किनकी पौत्री थी !

(ख) सुस्मिता को किससे हिरण मिला?

(ग) बीते कुछ महीनों में सुस्मिता क्या करने लगी थी?

(घ) विस्तृत स्थान किसके लिए चाहिए था?

(ड़) “कृपा आप स्वीकार करेंगी?” किसने किससे कहा?

यह भी पढ़ें :  Matric Exam Class- 10th Bihar Board Hindi बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा महत्पूर्ण ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव हिंदी में

उत्तर-

(क) सुस्मिता स्वर्गांय डॉ० धीरेन्द्रनाथ वसु की पौत्री थी।

(ख) सुस्मिता को अपने पड़ोसी से हिरन मिला था।

(ग) बीते कुछ महीनों में सुस्मिता हिरन से बहुत स्नेह करने लगी थी।

(घ) सघन जंगल से संबद्ध रहने तथा अब बड़े हो जाने के कारण हिरण को अधिक विस्तृत स्थान चाहिए था।

(क) . “कृपा करके आप स्वीकार करेंगी “सुस्मिता ने लेखक से कहा।

Matric Exam 2023 Vvi Objective Subjective

प्रश्न:-

(क) राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त का नाम किस रूप में अमर रहेगा?

(ख) गुप्तजी का जन्म कहाँ हुआ था?

(ग) गुप्तजी का जन्म कब हुआ और मृत्यु कब हुई ?

(घ) गुप्तजी वस्तुतः क्या हैं?

(ड़) ‘भारत भारती’ कब प्रकाशित हुई?

उत्तर:-

(क) राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त का नाम भारतीय संस्कृति के प्रतिनिधि कवि के रूप में सदा अमर रहेगा।

(ख) गुप्तजी का जन्म बुन्देलखण्ड के झाँसी जनपद में चिरगाँव नामक स्थान में हुआ था।

(ग) गुप्तजी का जन्म सन् 1886 ई० और मृत्यू सन् 1964 ई० को हुई थी।

(घ) गुप्तजी वस्तुतः आधुनिक काल के कवियों के कवि-गुरु हैं।

(ड़) ‘भारत भारती’ सन् 1912 ई० में प्रकाशित हुई।

 

प्रश्न:-

(क) कौन पटना आए थे?

(ख) किनका पुराना संबंध था ?

(ग) अंडरग्राउंड बम्बई के नेता कौन थे?

(घ) फ्री प्रेस के मालिक कौन थे?

(ङ) अंडरग्राउंड जमाने की मित्रता कैसी होती है?

 

उत्तर-

(क) जयप्रकाश नारायण के परम मित्र और स्नेही उमाशंकरजी दीक्षित पटना आए थे।

(ख) जयप्रकाश नारायण और उमाशंकर जी दीक्षित का पुराना संबंध था!

(ग) अंडरग्राउंड बम्बई के नेता उमाशंकर जी दीक्षित थे।

(घ) फ्री प्रेस के मालिक सदानंद जी थे।

(ड़) अंडरग्राउंड जमाने की मित्रता बहुत ठोस होती है।

 

Matric VVI Objective Question 2023

प्रश्न –

(क) व्यक्ति की प्रगति की आधारशिला क्या है!

(ख) उन्नति की दौड़ में सबसे आगे कौन रहता है ?

(ग)व्यक्ति आत्मनिर्भर कब बनता है?

(घ) सामाजिक व रूप से स्वस्थ कौन होता है?

(ङ) अपनी भुजाओं से सुख सुविधाएँ जुटाने में कौन सक्षम होता है?

उत्तर:-

(क) आत्मनिर्भरता व्यक्ति की प्रगति की आधारशिला है!

(ख) जो व्यक्ति समाज में अपने सारे कार्य स्वयं करता है, जरूरत पड़ने पर दूसरों की सहायता करता है, वह उन्नति की दौड़ में सबसे आगे रहता है।

(ग) जब व्यक्ति अपने दैनिक जीवन के सारे कार्य को पुनीत दायित्व समझकर स्वयं ही पूरा कर लेता है तब वह व्यक्ति आत्मनिर्भर बन जाता है।

(घ) स्वावलंबी व्यक्ति सिंह के समान परिश्रमी एवं सामाजिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होता है।

यह भी पढ़ें :  Matric Hindi Vvi Objective subjective questions and answers मैट्रिक परीक्षा 2023 में पूछे जाने वाला प्रश्न

(ङ) स्वावलंबी व्यक्ति अपनी भुजाओं से सुख सुविधाएँ जुटाने में सक्षम होता हैं!

प्रश्न:-

(क) अंग्रेजों ने भारत की एकता खंडित क्यों की?

(ख) अंग्रेजों ने हम पर किस प्रकार शासन किया?

(ग)अंग्रेजों ने भारतवर्ष पर लगभग कितने दिनों तक शासन किया?

(घ) अंग्रेजों ने भारतवर्ष में कौन सी नीति अपनाई?

(ङ) इस विषम परिस्थिति में हमें क्या करना चाहिए?

उत्तर-

(क)अंग्रेजों ने अपना प्रभुत्व जमाने और भारत में राज करने के लिए भारत की एकता खंडित की ।

(ख)अंग्रेजों ने भारत में राज करने के लिए सर्वप्रथम यहाँ की एकता खंडित की सनातन मूल्यों, आदर्शों और प्रतिमानों को नष्ट-भ्रष्ट किया। भारत की वैज्ञानिक संस्कृति के प्रति सुनियोजित तरीके से अनास्था के भाव उत्पन्न करते हुए भोली-भाली जनता को बहकाया एवं फूट डालो और राज करो की नीति अपनाकर शासन किया।

(ग) अंग्रेजों ने भारतवर्ष पर लगभग दो सौ वर्षों तक शासन किया।

(घ) अंग्रेजों ने भारतवर्ष में फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई ।

(ङ) इस विषम परिस्थिति में हमें आज जाति, धर्म और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर मिलजुल कर रहना चाहिए।Matric VVI Objective Question 2023

प्रश्न-

(क) अल्फ्रेड नोबेल का जन्म कब और कहाँ हुआ?

(ख) अलफ्रेड नोबेल ने डायनामाइट का आविष्कार कैसे

(ग) किया? अल्फ्रेड को कारखाना लगाने की अनुमति क्यों नहीं मिल पा रही थी?

(घ) सर्वप्रथम डायनामाइट का कारखाना किस देश में खुला ? (ङ) नोबेल पुरस्कार की शुरुआत कब हुई? किन-किन क्षेत्रों में यह पुरस्कार दिए जाते हैं?

Matric VVI Objective Question 2023

उत्तर-

(क) अल्फ्रेड नोबेल का जन्म 21 अक्टूबर, 1833 ई० को स्वीडेन के स्टॉकहोम में हुआ था।

(ख) अल्फ्रेड नोबेल शैशवावस्था से ही बहुत कमजोर होने के साथ सर्दी-जुकाम और बुखार से हमेशा पीड़ित रहते थे। इन सबके बीच कुछ कर गुजरने का जज्बा उनमें भरा था। एक बार टपक रही नाइट्रोग्लिसरीन पर उनकी नजर पड़ी जो टपकने के साथ रेत पर जमती जा रही थी। उन्होंने उसी के आधार पर डायनामाइट का आविष्कार किया।

(ग) डायनामाइट खतरनाक विस्फोट होने के कारण अल्फ्रेड नोबेल को कारखाना लगाने की अनुमति नहीं मिल पा रही थी।

(घ) सर्वप्रथम डायनामाइट का कारखाना फ्रांस में खुला। (ङ) नोबेल पुरस्कार की शुरुआत 10 दिसम्बर, 1901 से हुई। ये पुरस्कार भौतिकी, रसायन, चिकित्सा, साहित्य व शांति के क्षेत्र में दिए जाते
हैं।

Matric VVI Objective Question 2023

Ravi Kumar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Ravi passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

Leave a Comment