Objective Subjective Question 2023
1. ‘आमरण’ शब्द में उपसर्ग है।
(A) आ. (B) मा
(C) इमा (D) ईमा
2. ‘मानव मुक्ति के पुरोधा’ किसे कहा गया है?
(A) नलिन विलोचन शर्मा. (B) यतीन्द्र मिश्र
(C) भीमराव अंबेदकर. (D) अमरकांत
3. ‘मैं तो खोखा को इंजीनियर बनाने जा रहा हूँ यह कथन किसका है?
(A) सेन साहब का. (B) मिस्टर सिंह का
(C). गिरधर लाल का. (D) मुकर्जी साहब का
4. ‘हितोपदेश’ का जर्मन भाषा में अनुवाद किसने प्रकाशित करवाया?
(A) महात्मा गाँधी ने. (B) मैक्स मूलर ने
(C) गुणाकर मूले ने. (D) अमरकांत ने
5. ‘नृवंश विद्या’ का संबंध किससे है?
(A) खगोल विज्ञान से. (B) मानव विज्ञान से
(C) वनस्पति विज्ञान से (D) भूगर्भ विज्ञान से
6. किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे?
(A) अंगदेश के (B) गांधार का
(C) कैकय देश के. (D) गौड़ देश के
7. ‘सूर्य’ नामक पुस्तक किनकी रचना है?
(A) मैक्स मूलर (B) बिरजू महाराज
(C) गुणाकर मुले. (D) महात्मा गाँधी
8. नेवारी भाषाएँ किस लिपि में लिखी जाती है?
(A) देवनागरी. (B) खरोष्ठी
(C) शौरसेनी. (D) ब्राह्मी
9. दिनकर जी कवि के साथ-साथ
(A) आलोचक भी थे (B) गद्यकार भी थे
(C) उपन्यासकार भी थे. (D) संगीतकार भी थे
10. ‘उगते हुए सूरज का देश’ किसे कहा जाता है?
(A) जापान को. (B) नेपाल को
(C) भूटान को. (D) इरान को
11. ‘एक वृक्ष की हत्या’ शीर्षक कविता में वृक्ष की सूखी डाली किसकी तरह थी?
(A) बीमार आदमी की तरह (B) राइफिल की तरह
(C) कमजोर आदमी की तरह. (D) थके हुए आदमी की तरह
12. कवयित्री अनामिका के अनुसार चौखटे में क्या नहीं अँटता ?
(A) खरगोश. (B) ‘क’
(C) घड़ा. (D) गमला
13. कौन-सा महीना ‘माँ’ के लिए आराध्यदेव बन गया था?
(A) चैत. (B) वैशाख
(C) ज्येष्ठ (D) आषाढ़
14. पाप्पाति किस पर लेटी हुई थी?
(A) चौकी पर. (B) स्ट्रेचर पर
(C) खटिया पर. (D) पलंग पर
15. ‘धरती कब तक घूमेगी’ शीर्षक कहानी में किसे महसूस होने लगा कि आकाश अनंत नहीं है?
(A) पुष्पा को. (B) भँवरी को
(C) बिज्जू को (D) सीता को
16. सीता के कितने लड़के थे?
(A) तीन (B) चार
(C) पाँच (D) छह
17. ‘तुलनात्मक व्याकरण’ किसकी रचना है?
(A) सातकोड़ी होता की (B) सुजाता की
(C) काल्डवेल की। (D) साँवर दइया की
18. ‘भ’ का उच्चारण स्थान क्या है?
(A) ओष्ठ. (B) तालु
(C) मूर्द्धा. (D) दंत
19. ‘सुजान सागर’ किनकी रचना है?
(A) गुरु नानक की. (B) प्रेमघन की
(C) रसखान की (D) घनानंद की
20. ‘अति सूधो सनेह को मारग हैं-छंद के रचनाकार हैं
(A) अज्ञेय।. (B) कुँवर नारायण
(C) वीरेन डंगवाल. (D) घनानंद
21. ‘प्रेमघन’ किस युग के प्रमुख कवि थे?
(A) प्रयोगवाद युग के
(B) प्रपद्यवाद युग के
(C) भारतेन्दु युग के
(D) छायावाद युग के
22. ‘जीर्ण जनपद’ किस कवि की रचना है?
(A) बदरीनारायण चौधरी प्रेमघन की
(B) अनामिका की
(C) घनानंद की
(D) रसखान की
प्रश्न –
(i) संसार में किस प्रकार के मनुष्य की पूजा होती है?
(ii) किनकी प्रतिष्ठा कम हुई है?
(iii) कैसे व्यक्ति की समाज उपासना करता है?
(iv) संसार में धन के पुजारियों की क्या गति होती है?
(v) इस गद्यांश का उचित शीर्षक दें।
उत्तर- (i) जिन लोगों ने कुछ ऐसे काम किए, जिनकी महत्ता हम रुपये से अधिक मूल्यवान समझते हैं जो स्वार्थ की उपासना करना नहीं जानते या जिन्होंने अपने जीवन को अर्पित करते समय सच्चे मनुष्यत्व का परिचय दिया है, संसार में वैसे ही मनुष्य की पूजा होती है।
(ii) जिन लोगों के जीवन का उद्देश्य केवल रुपया बटोरना है, उनकी प्रतिष्ठा कम हुई है।
(iii) जिन लोगों ने कुछ ऐसे काम किए जिनकी महत्ता हम रुपए से अधिक मूल्यवान समझते हैं, जिनके जीवन का उद्देश्य सिर्फ पैसा बटोरना नहीं है, जो स्वार्थ से रहित होकर मनुष्यत्व का परिचय देता है, समाज वैसे व्यक्ति की उपासना करता है।
(iv) संसार में धन के पुजारियों की समाज में प्रतिष्ठा कम हुई है। अधिकांश अवस्थाओं में उन्हें कोई पूछता नहीं। जन्म लिया रुपया कमाया और परलोक की यात्रा की। किसी ने जाना तक नहीं कि वे कौन थे और कहाँ गए। उनकी यही गति होती है।
(v) धन की गति।
प्रश्न – (i) हमारे देश भारत में हरित क्रांति का उद्देश्य क्या था?
(ii) खाद्यान्नों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए किनका प्रयोग सही नहीं था?
(iii) विशेषज्ञ हरित क्रांति की सफलता के लिए क्या आवश्यक मानने लगे और क्यों?
(iv) हरित क्रांति ने किसानों को परम्परागत कृषि से किस तरह दूर कर दिया ?
(v) जैविक खाद का मिट्टी की उर्वरा शक्ति पर क्या असर पड़ता है?
उत्तर — (i) हमारे देश भारत में हरित क्रांति का मुख्य उद्देश्य देश को खाद्यान्न मामले में आत्मनिर्भर बनाना था।
(ii) विशेषज्ञों के मुताबिक खाद्यान्नों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का प्रयोग सही नहीं था।
(iii) विशेषज्ञ हरित क्रांति की सफलता के लिए रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का प्रयोग आवश्यक मानने लगे क्योंकि जिस रफ्तार से देश की आबादी बढ़ रही है, उसके मद्देनजर फसलों की अधिक पैदावार जरूरी थी।
(iv) दो दशक पहले तक हर किसान के यहाँ गाय, बैल और भैंस खूटों से बंधे मिलते थे लेकिन हरित क्रांति के बाद इन मवेशियों की “जगह ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ले ली। परिणामस्वरूप गोबर और घूरे की राख से बनी कंपोस्ट खाद खेतों में गिरनी बंद हो गई। हरित क्रांति में अधिक पैदावार के लिए रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग अधिक होने लगा। इस तरह हरित क्रांति ने किसानों को परम्परागत कृषि से दूर कर दिया।
(v) जैविक खाद से खेतों के मिट्टी की उर्वरा शक्ति बरकरार रहती है बल्कि इससे किसानों को आर्थिक लाभ के अलावा बेहतर गुणवत्ता वाली फसल भी मिलती है।
Objective Question 2023, Subjective Question 2023, Vvi Objective Subjective Questions, Matric Exam 2023 Objective Questions, Matric Exam 2023 Subjective Questions, 10th Objective Questions