बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023।। Bihar Board matric exam 2023 Hindi Vvi Objective Or Subjective Question

1.भारत में जाति-प्रथा का मुख्य कारण क्या है?

(A) बेरोजगारी                  (B) गरीबी.
(C) उद्योग धंधों की कमी.  (D) अमीरी

2. विष के दांत शीर्षक पाठ की विधा है?

(A) निबंध         (B) कहानी
(C) रेखा चित्र    (D) डायरी

3. किस गवर्नर जनरल के समय 172 सोने से भरा घड़ा मिला था ?

(A) लार्ड डलहौजी

(B) लार्ड कैनिंग

(C) वारेन हेस्टिंग्स

(D) लार्ड कार्नवालिस

4. ‘पुराने का मोह सब समय वांछनीय ही नहीं होता’- यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है?

(A) नाखून क्यों बढ़ते हैं

(B) बहादुर

(D) नागरी लिपि

(C) मछली

5. ‘मछली’ किस प्रकार की कहानी है?

(A) मनोवैज्ञानिक

(B) सामाजिक

(C) ऐतिहासिक

(D) सांस्कृतिक

6. ‘मेरा धर्म कैदखाने का धर्म नहीं है।’यह किस शीर्षक पाठ की है?

(A) नौबतखाने में इबादत

(B) आविन्यों

(C) शिक्षा और संस्कृति

(D) जित-जित मैं निरखत हूँ

7. लेखक आविन्यों क्या साथ लेकर गए थे?

(A) कुर्सी

(B) पुस्तक, टाइपराइटर और टेप्स

(C) मेज

(D) डंडा

8. किसके बिना प्राणी को मुक्ति नहीं मिलती ?

(A) मूर्ति पूजन के बिना में

(B) कर्मकांड के बिना

यह भी पढ़ें :  Matric Exam 2023 Vvi Objective Questions Answer in Hindi

(C) गुरु ज्ञान के बिना

(D) तीर्थ यात्रा के बिना

9. सवैया एवं छंद के सिद्ध कवि थे।

(A) रसखान

(B) अनामिका

(C) प्रेमघन

(D) जीवनानंद दास

10. घनानंद किस भाषा के कवि हैं?

(A) पालि भाषा

(B) ब्रज भाषा

(C) प्राकृत भाषा

(D) मैथिली भाषा

11. निम्न में शुद्ध शब्द है?

(A) शिवी

(C) मधूर

(B) हिन्दु

(D) सौहार्द

12. ‘विवाह’ शब्द है

(A) स्त्रीलिंग

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग।

(D) इनमें से कोई नहीं

13. ‘मैं पढ़ रहा हूँ’, किस काल का उदाहरण है?

(A) वर्तमानकाल

(B) भूतकाल

(C) भविष्यत काल

(D) इनमें से कोई नहीं

14. ‘लंबोदर’ शब्द कौन समास है?

(A) द्वन्द्व      (B) बहुव्रीहि

(C) द्विगुब    (D) तत्पुरुष

15. ‘महिला’ का पर्यायवाची है?

(A) सविता      (B) नारी

(C) अंशुमाली  (D) नीरधि

16. ‘एड़ी’ शब्द का विलोम है?

(A) सुधा    (B) सूखा

(C) चोटी   (D) लाघव

17. ‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’ मुहावरे का अर्थ है?

(A) होशियार समझना   (B) अन्याय

(C) एक ही सहारा        (D) बुद्धि भ्रष्ट होना

18. ‘लिखावट’ शब्द है।

(A) स्त्रीलिंग       (B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग      (D) इनमें से कोई नहीं

यह भी पढ़ें :  Matric Exam VVI Objective Subjective Question 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव महत्वपूर्ण प्रश्न।।

19. ‘श्रीमान्’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है?

(A) श्रीमनी    (B) श्रीमानी

(C) श्रीमती     (D) श्रीमानाइन

20. शुद्ध शब्द है?

(A) गुणि       (B) पती

(C) तत्कालि    (D) प्रामाणिक

21. ‘आम’ शब्द का पर्यायवाची कौन है?

(A) प्रसून      (B) झख

(C) द्रुम         (D) रसाल

22. निम्न में शुद्ध शब्द कौन है=[

(A) अनाधिकार     (B) अनधिकार

(C) नधिकार.       (D) अनाधीकार

प्रशन:-
(i) राहुल सांकृत्यायन का व्यक्तित्व कैसा था?

(ii) उनके महत्त्वपूर्ण यात्रा वृत्तांत कौन-कौन थे

(iii) जन-जीवन की झाँकी किस यात्रा वृत्तांत में मिलती है?

(iv) किस यात्रा वृत्तांत में कैम्ब्रिज तथा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालयों के रोचक वृत्त प्रस्तुत हैं?

(v) मेरी तिब्बत यात्रा’ में किसका निरुपण किया गया है?

उत्तर:- (i) राहुल सांकृत्यायन का व्यक्तित्व यायावरी वृत्ति और फक्कड़-घुम्मकड़ प्रकृति का था।

(ii) ‘तिब्बत में सवा वर्ष’, ‘मेरी यूरोप यात्रा’, मेरी तिब्बत यात्रा आदि
राहुल सांकृत्यायन के महत्त्वपूर्ण यात्रा वृतांत थे।

(iii) राहुल सांकृत्यायन के तिब्बत में सवा वर्ष’ यात्रा वृत्तांत में जनजीवन की सशक्त झाँकी मिलती है

सांकृत्यायन के ‘मेरी यूरोप यात्रा’ यात्रा वृत्तांत में कैम्ब्रिज तथा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालयों के रोचक वृत्त प्रस्तृत है।

यह भी पढ़ें :  Matric Exam Class -10th Bihar Board Social Science बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा महत्पूर्ण ऑब्जेक्टिव सामजिक विज्ञान

(v)’मेरी तिब्बत यात्रा’ में राहुल सांस्कृत्यायन ने तिब्बत के प्राकृतिक
सौन्दर्य का मनोहारी निरूपण किया है।

प्रश्न– (i) शिवपूजन सहाय का जन्म कब हुआ था?

(ii) इन्हें किस क्षेत्र में पदम् भूषण से सम्मानित किया

(iii) इनके लेखन की शुरुआत कब होती है?

(iv) भाषा का जादूगर’ किसे कहा गया है?

(v) स्वतंत्रता के बाद शिवपूजन सहाय किसके सम्पादक रहे?

उत्तर:- (i) शिवपूजन सहाय का जन्म 9 अगस्त, 1893 ई० को बिहार के शाहाबाद जिले में हुआ था।

(ii) इन्हें साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में 1960 ई० में पदम् भूषण से सम्मानित किया गया।

(iii) शिवपूजन सहाय के लेखन की शुरुआत गुलाम भारत में होती है।

(iv) शिवपूजन सहाय को ‘भाषा का जादूगर’ कहा गया है। (v) स्वतंत्रता के बाद शिवपूजन सहाय बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् के संचालक तथा बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन की ओर से प्रकाशित ‘साहित्य’ नामक शोध समीक्षा-प्रधान त्रैमासिक पत्र के सम्पादक रहे।

Objective, Vvi Objective, Vvi Objective Question, 2023 Exam Vvi Objective or Subjective Questions, Objective Subjective Question, Bihar Board Objective Subjective Question, 2023 Exam Subjective Question, 2023 Exam Objective Question

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यहां क्लिक करें