मैट्रिक परीक्षा 2023 में पूछे जाने वाला प्रश्न: Matric Hindi Vvi Objective Subjective Questions 2023।।

10th Objective Subjective 2023

1. ‘इज्जत’ शब्द कौन लिंग है?

(A) स्त्रीलिंग. (B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग (D) इनमें से कोई नहीं

2. ‘त’ का उच्चारण स्थान है।

(A) मूर्द्धा. (C) कंठ

(B) दंत (D) ओष्ठ

3. ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी में ‘किशोर’ कौन था?

(A) लेखक का पुत्र

(B) लेखक के साले का पुत्र

(C) लेखक के भाई का पुत्र

(D) लेखक का चचेरा भाई

4. रामविलास शर्मा का जन्म कब हुआ था

(A) 1910 ई० में (B) 1911 ई० में

(C) 1912 ई० में (D) 1914 ई० में

5. ‘परंपरा’ का मूल्यांकन है।

(A) निबंध. (B) कहानी

(C) नाटक (D) उपन्यास

6. ‘जित-जित  मैं निरखत हूँ ‘पाठ के लेखक कौन हैं?

(A) यतीन्द्र मिश्र. (B) महात्मा गाँधी

(C) अमरकांत. (D) पंडित बिरजू महाराज

 

7. व्यंजन के कितने प्रकार हैं?

(A) एक (B) दो

(C) तीन. (D) चार

8. ‘अंतःपुर’ का संधि-विच्छेद है

(A) अं + त:पुर. (B) अंतःपु + र

(C) अंतः + पुर (D) अंत + पुर

9. निम्न में शुद्ध शब्द है

(A) सिंदुर (B) सुर्य

(C) साशन (D) वनवास

10. सुरेश कौन संज्ञा है?.

(A) व्यक्तिवाचक. (B) जातिवाचक

(C) भाववाचक. (D) समूहवाचक

11. ‘सभा’ शब्द का लिंग है

(A) स्त्रीलिंग (B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग. (D) इनमें से कोई नहीं

12. “यह कविता मैंने लिखी है।’ रेखांकित शब्द कौन सर्वनाम है?

(A) निजवाचक. (B) निश्चयवाचक

(C) पुरुषवाचक. (D) संबंधवाचक

13. ‘मोहन आया’ किस काल का उदाहरण है?

(A) सामान्य भूतकाल. (B) वर्तमान काल

(C) भविष्यत काल. (D) संदिग्ध भूतकाल

14. ‘भाई-बहन’ कौन समास है?

(A) द्विगु. (B) द्वंद्व

(C) बहुव्रीहि. (D) तत्पुरुष

15. ‘धन’ शब्द का पर्यायवाची है

(A) संपत्ति

(C) अब्धि

(D) हाटक

16. ‘विधवा’ शब्द का विलोम है

(A) विरत. (B) सधवा

(C) महत्. (D) संपद्

17. ‘बेमन’ शब्द कौन समास है?

(A) बहुव्रीहि समास (B) कर्मधारय समास

(C) तत्पुरुष समास (D) नञ समास

18. ‘प्रेम- अयनि श्री राधिका’ शीर्षक कविता में कवि ने माली-मालिन किसे कहा है?

(A) राम-सीता को (B) शंकर-पार्वती को

(C) राधा-कृष्ण को (D) गणेश-लक्ष्मी को

19. गुरु नानक किस मार्ग के कवि हैं?

(A) सूफी मार्ग के (B) निर्गुण भक्ति मार्ग के

(C) कृष्ण भक्ति मार्ग के (D) राम भक्ति मार्ग के

20. “ इन मुसलमान हरिजनन पै, कोटिन हिन्दू वारिये। ” किसने कहा था?

10th Objective Subjective 2023

(A) भारतेन्दु हरिश्चंद्र ने (B) रसखान ने

(C) भूषण ने (D) घनानंद ने

21. मीरमुंशी ने किस कवि का वध किया था?

(A) रसखान का (B) घनानंद का

(C) भूषण का (D) प्रेमघन का

22. रामधारी सिंह दिनकर कहाँ के रहने वाले थे?

(A) उत्तर प्रदेश के (B) मध्य प्रदेश के

(C) राजस्थान के (D) बिहार के

23. सुमित्रानंदन पंत के अनुसार भारतमाता किसकी मूर्ति हैं?

(A) उदास माटी की (B) सुख समृद्धि की

(C) उदारता की (D) त्याग की

24. ‘भारत सौभाग्य’ किनका प्रसिद्ध नाटक है?

(A) कुँवर नारायण का

(B) प्रेमघन का

(C) अनामिका का

(D) जीवनानंद दास का

25. ‘सनेह को मारग’ रेखांकित शब्द कौन कारक है?

(A) कर्त्ता (B) कर्म

(C) करण (D) संबंध

26. ‘व्यायाम’ शब्द का संधि विच्छेद है

(A) वि + आयाम (B) व्य + आयाम

(C) व्या + याम (D) व् + यायाम.

27. कवि प्रेमघन के अनुसार कौन-सी विद्या पढ़कर लोगों की बुद्धि विदेशी हो गयी है?

(A) छल विद्या (B) कपट विद्या

यह भी पढ़ें :  Matric Exam Class- 10th Bihar Board Hindi बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा महत्पूर्ण ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव हिंदी में

(C) विदेशी विद्या. (D) तकनीकी विद्या

28. ‘सफल आज उसका तप संयम, पिला अहिंसा स्तन्य सुधोतम’ प्रस्तुत पंक्ति किस कविता की है?

(A) स्वदेशी (B) भारतमाता

(C) जनतंत्र का जन्म (D) हिरोशिमा

29. ‘ अक्षर ज्ञान’ कविता में किस मनोविज्ञान का आधार लिया गया है?

(A) किशोर मनोविज्ञान

(B) स्त्री मनोविज्ञान

(C) बाल मनोविज्ञान

(D) शिशु मनोविज्ञान

30 . ‘हमारी नींद’ शीर्षक कविता में नींद किसका प्रतीक है?

(A) साहस (B) उम्मीद

(C) प्रसन्नता (D) आलस

 

31. ‘दही वाली मंगम्मा’ शीर्षक पाठ में बहू ने सास से समझौता क्यों कर लिया?

(A) डर से (B) प्रेम से

(C) मजबूरी से. (D) शौक से

32. किस लेखक के कथा साहित्य में उड़ीसा का जीवन गहरी आंतरिकता के साथ प्रकट हुआ है?

(A) सातकोड़ी होता (B) श्रीनिवास

(C) सुजाता. (D) ईश्वर पेटलीकर

 

33. कौन हल्ला कर बाढ़ से सबको सचेत कर रहे थे?

 

(A) चंदरा. (B) गुणनिधि, अच्युत

(C) शंकर, मकरा. (D) इनमें से सभी

34. मंगु की प्राकृतिक मौत को माँ क्या मानती थी?

(A) बंधन. (B) मुक्ति

(C) छुटकारा    (D) संतोष

 

35. एस० रंगराजन किस लेखक का पूरा नाम है?

(A) सुजाता (B) सातकोड़ी होता

(C) श्रीनिवास (D) ईश्वर पेटलीकर

36. ‘ण’ का उच्चारण स्थान क्या है?

(A) कंठ. (B) मूर्द्धा

(C) तालु. (D) दंत

37. जाति प्रथा स्वाभाविक विभाजन नहीं है, क्यों?

(A) भेदभाव के कारण

(B) शोषण के कारण

(C) गरीबी के कारण

(D) रुचि पर आधारित नहीं होने के कारण

38. मदन के लिए क्या खाना मामूली बात थी?

(A) दुत्कार (B) प्यार

(C) मार (D) फटकार

39. मैक्स मूलर ने कालिदास की किस पुस्तक का जर्मन भाषा में अनुवाद किया?

(A) मालविकाग्निमित्रम् का

(B) अभिज्ञानशाकुंतलम् का

(C) मेघदूत का

(D) रघुवंशम् का

40. ‘बहादुर’ का पूरा नाम क्या है?

(A) शेखबहादुर. (B) दिलबहादुर

(C) दिलनबहादुर (D) शिवबहादुर

 

41. ‘परंपरा का मूल्यांकन’ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विद्या है?

(A) कहानी (B) निबंध

(C) व्यंग्य (D) संस्मरण

42. ला शत्रुज क्या था?

(A) विद्यालय (B) शहर

(C) गाँव (D) ईसाई मठ

43. ‘मछली’ शीर्षक पाठ में खरीदी गई मछली में कितनी मछली जिंदा थी?

(A) दो. (B) तीन

(C) चार. (D) पाँच

44. गुरु नानक ने किस धर्म का प्रवर्तन किया?

(A) सिख धर्म का (B) हिन्दु धर्म का

(C) मुस्लिम धर्म का. (D) ईसाई धर्म का

45. ‘रसखान’ की कृति है

(A) प्रेम वाटिका (B) दोहाकोश

(C) मृच्छकटिकम्. (D) पृथ्वीराज रासो

46. घनानंद किनके सैनिकों द्वारा मारे गये थे?

(A) मोहम्मद गोरी. (B) नादिर शाह

(C) औरंगजेब. (D) मोहम्मद शाह रंगीले

 

47. ‘मछली’ शीर्षक कहानी के रचयिता हैं

(A) विनोद कुमार शुक्ल. (B) रामविलास शर्मा

(C) अशोक वाजपेयी (D) नलिन विलोचन शर्मा

48. निम्न में ‘नरक’ शब्द का विशेषण कौन है?

(A) नरकी. (B) नारकीय

(C) नरकत. (D) नरकुय

49. निम्न में ‘आँख’ शब्द का पर्यायवाची कौन है?

(A) शुमा. (B) लोचन

(C) अतन. (D) देवारि

50. ‘बंधन’ शब्द का विलोम होगा !

(A) मुक्ति. (B) छूट

(C) बाँधना. (D) छोड़ना

 

प्रश्न-

(1) गंगा के जल और साधारण पानी में  अंक्यातर है?

(ii) गंगा के उद्गम स्थल को किस नाम से जाना जाता है ?

(iii) भागीरथी से देवप्रयाग तक का सफर गंगा के लिए किस तरह लाभदायी सिद्ध होता है?

यह भी पढ़ें :  Bihar Board Class 10th Hindi Vvi Objective Subjective 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक महत्वपूर्ण प्रश्न 2023

(iv)] बैक्टीरिया ही पानी में सड़न पैदा करते हैं और बैक्टीरिया ही पानी सहन को रोकता है, कैसे?

(V) गंगा का पानी पवित्र क्यों माना जाता है?

 

उत्तर-

(i) गंगा के जल और साधारण पानी में सबसे बड़ा अन्तर यह है कि गंगा का जल काफी दिनों तक रखने के बावजूद अशुद्ध नहीं होता, जबकि साधारण जल कुछ ही दिनों में सड़ जाता है।

 

(ii) गंगा के उद्गम स्थल को गंगोत्री या गोमुख के नाम से जाना जाता है।

 

(iii) भागीरथी से देवप्रयाग का सफर गंगा के लिए लाभदायी सिद्ध होता है क्योंकि इस सफर में गंगा के जल में कुछ चट्टाने घुल जाती है, जिससे इसके जल में ऐसी क्षमता पैदा हो जाती है जो उसके पानी को सड़ने नहीं देती।

 

(iv) प्रत्येक नदी के जल में कुछ खास तरह के प्रदार्थ घुले रहते हैं जो उसके विशिष्ट जैविक संरचना के लिए उत्तरदायी होते हैं। ये घुले हुए पदार्थ पानी में कुछ खास तरह के बैक्टीरिया को पनपने देते हैं कुछ को नहीं। कुछ खास तरह के बैक्टीरिया पानी मैं सड़न के लिए उत्तरदायी होते हैं तो कुछ पानी में सड़न रोकने के लिए सहायक होते हैं।

(v) गंगा के पानी में ऐसे बैक्टीरिया है जो पानी में सड़न पैदा करने
वाले कीटाणुओं को पनपने ही नहीं देते हैं। इसलिए गंगा का पानी काफी लंबे समय तक खराब नहीं होता और पवित्र माना जाता हैं।

 

प्रश्न –

(i) समाज एवं राष्ट्रहित में नागरिक के लिए कैसे गुणों की अपेक्षा की जाती है?

 

(ii) चारित्रिक गुण किसी व्यक्ति के निजी जीवन में किस प्रकार उपयोगी हो सकते हैं?

 

(iii) वाणी और व्यवहार की मधुरता सबके लिए सुखदायक क्यों मानी गयी है?

 

(iv) मधुर वाणी और शिष्ट व्यवहार कौन कर सकता है, कौन नहीं
और क्यों?

 

(v) देश के प्रति व्यक्ति का व्यवहार और कर्त्तव्य कैसा होना चाहिए?

 

उत्तर—

 

(i) समाज और राष्ट्रहित में नागरिक के लिए वाणी और व्यवहार की शुद्धि, कर्तव्य और अधिकार का समुचित निर्वाह, शुद्धतम पारस्परिक सद्भाव, सहयोग, सेवा की भावना आदि गुणों की अपेक्षा की जाती है।

 

(ii) चारित्रिक गुण किसी व्यक्ति के निजी जीवन को सुखी और
आनंदमय बना देता है। (iii) वाणी एवं व्यवहार की मधुरता सभी के लिए सुखदायी मानी जाती है क्योंकि इससे समाज में हार्दिक सद्भाव की वृद्धि होती है।

 

(iv) अहंकारहीन व्यक्ति ही मधुर वाणी और शिष्ट व्यवहार का प्रयोग कर सकता है परंतु अहंकारी और दंभी व्यक्ति इसका प्रयोग नहीं कर पाता क्योंकि वह सदा अशिष्ट वाणी और व्यवहार का अभ्यासी होता है।

(v) देश के प्रति व्यक्ति का व्यवहार और कर्त्तव्य अधिकार की भावना से भाषित रहना चाहिए। उसका कर्त्तव्य हो जाता है कि न तो स्वयं ऐसा कार्य करे और न ही दूसरों को करने दे जिससे देश के सम्मान, सम्पति और स्वाभिमान को ठेस पहुँचे।

 

प्रश्न –

(i) साहस की जिन्दगी कैसी होती है?

(ii) गद्यांश के आधार पर क्रांति करने वालों तथा जनसाधारण में अंतर लिखिए।

(iii) ‘साहसी मनुष्य सपने उधार नहीं लेता’ का क्या तात्पर्य है?

(iv) क्रांतिकारी व्यक्ति क्या करता है?

(v) अर्नाल्ड बेनेट के अनुसार कौन व्यक्ति सुखी नहीं हो सकता?

10th Objective Subjective 2023

यह भी पढ़ें :  Bihar Board Matric Exam 2023 Vvi Objective Subjective Question Hindi: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पूछे जाने वाला ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव प्रश्नः

उत्तर-

(i) साहस की जिंदगी सबसे बड़ी जिंदगी होती है।

 

(ii) क्रांति करने वाले अपने उद्देश्य की तुलना न तो पड़ोसी के उद्देश्य से करते हैं और न अपनी चाल को ही पड़ोसी की चाल समझकर मद्धिम बनाते हैं जबकि जन साधारण अड़ोस-पड़ोस को देखकर चलना ही जीवन समझते हैं।

(iii) साहसी मनुष्य अपने सपने उधार नहीं लेता का तात्पर्य है कि वह अपने विचारों में रमा हुआ अपनी ही किताब पढ़ता है। वह अपने सपनों से ही रस लेता है।

(iv) क्रांतिकारी व्यक्ति अपने उद्देश्य की तुलना न तो पड़ोसी के उद्देश्य से करते हैं और न अपनी चाल को ही पड़ोसी की चाल समझकर मद्धिम बनाते हैं। वह अपने विचारों में रमा हुआ अपनी किताब पढ़ता है।

10th Objective Subjective 2023

(v) अर्नाल्ड बेनेट के अनुसार जो आदमी यह महसूस करता है कि किसी महान निश्चय के समय वह साहस से काम नहीं ले सका जिंदगी की चुनौती को कुबूल नहीं कर सकता, वह सुखी नहीं हो सकता।

 

प्रश्न-

(i) आकाशगंगा नाम क्यों पड़ा?

(ii) पृथ्वी से कितनी आकाशगंगा दिखलाई पड़ती है? उसका नाम क्या है?

(iii) आकाशगंगा में कितने तारे हैं?

(iv) आकाशगंगा के केंद्र में किसका जमघट है?

(v) सूर्य क्या है?

10th Objective Subjective 2023

उत्तर-

(i) आकाशगंगा तारों का महापरिवार है। शायद नदी की धारा की तरह दिखाई पड़ने के कारण ही इसका नाम आकाशगंगा पड़ा।

(ii) आकाश में कई आकाशगंगा है लेकिन पृथ्वी से केवल एक ही आकाशगंगा दिखाई पड़ती है। जिसका नाम ‘स्पाइरल गैलेक्सी’ है।

(iii) आकाशगंगा में लगभग 20 अरब तारे हैं।

(iv) आकाश के केंद्र में तारों का भारी जमघट है।

(v) सूर्य एक ग्रह है।

 

प्रश्न-

(i) हमारे देश भारत में हरित क्रांति का उद्देश्य क्या था?

(ii) खाद्यान्नों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए किनका प्रयोग सही नहीं था?

(iii) विशेषज्ञ हरित क्रांति की सफलता के लिए क्या आवश्यक मानने लगे और क्यों?

(iv) हरित क्रांति ने किसानों को परम्परागत कृषि से किस तरह दूर कर दिया?

(v) जैविक खाद का मिट्टी की उर्वरा शक्ति पर क्या असर पड़ता है?

उत्तर-

(i) हमारे देश भारत में हरित क्रांति का मुख्य उद्देश्य देश को खाद्यान्न मामले में आत्मनिर्भर बनाना था।

(ii) विशेषज्ञों के मुताबिक खाद्यान्नों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का प्रयोग सही नहीं था।

10th Objective Subjective 2023

(iii) विशेषज्ञ हरित क्रांति की सफलता के लिए रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का प्रयोग आवश्यक मानने लगे क्योंकि जिस रफ्तार से देश की आबादी बढ़ रही है, उसके मद्देनज़र फसलों की अधिक पैदावार जरूरी थी।

(iv) दो दशक पहले तक हर किसान के यहाँ गाय, बैल और भैंस खुटों से बंधे मिलते थे लेकिन हरित क्रांति के बाद इन मवेशियों की जगह ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ले ली। परिणामस्वरूप गोबर और घूरे की राख से बनी कंपोस्ट खाद खेतों में गिरनी बंद हो गई। हरित क्रांति में अधिक पैदावार के लिए रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग अधिक होने लगा। इस तरह हरित क्रांति ने किसानों को परम्परागत कृषि से दूर कर दिया।

(v) जैविक खाद से खेतों के मिट्टी की उर्वरा शक्ति बरकरार रहती है बल्कि इससे किसानों को आर्थिक लाभ के अलावा बेहतर गुणवत्ता वाली फसल भी मिलती है।

10th Objective Subjective 2023

Ravi Kumar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Ravi passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

Leave a Comment