Bihar Board Class 10th Hindi Objective Subjective
1. नागरी लिपि निबंध के लेखक हैं।
(A) गुणाकर मुले (B) अज्ञेय
(C) पंत (D) प्रसाद
2. नगरी लिपि शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विद्या हैं।
(A) साक्षात्कार (B) निबंध
(C) भाषण (D) कहानी
3. गुणाकर मुले द्वारा रचित निबंध कौन-सी है?
(A) नाखुन क्यों बढ़ते हैं (B) परंपरा का मूल्यांकन
(C) नागरी लिपि (D) श्रम विभाजन और जाति प्रथा
4. गुणाकर मुले का जन्म कब हुआ?
(A) 1935 (B) 1925
(C) 1916 (D)1925
5. नागरीलिपि का प्राचीनतम लेख किस प्रदेश से मिलते हैं?
(A) दक्खन प्रदेश (B) कलिंग प्रदेश
(C) पांड्य प्रदेश (D) कोंकण प्रदेश
6. नागरीलिपि में प्राचीन मराठी भाषा के लेख मिलने लग जाते हैं।
(A) आठवीं सदी (B) नौवीं सदी
(C) दसवीं सदी (D) ग्यारहवींसदी
Bihar Board Class 10th Hindi
7. देवनागरी लिपि में कौन-सा भाषा लिखी जाती हैं।
(A) हिंदी (B) नेपाली (खसकुरा) व नेवारी
(C) मराठी (D) उपयुक्त सभी
8. उत्तर भारत से नगरी लिपि का लेख कब से मिलने लगते हैं।
(A) आठवी सदी (B) छठी सदी
(C) नौंवी सदी (D) चौथी सदी
9. हिंदी के आदि कवि हैं-
(A) चंदबरदाई (B) आमिर खुसरो
(C) बिहारीलाल (D) सरहपाद
10. ‘सरहपाद’ की कृति है—
(A) दोहाकोश (B) पृथ्वीराज रासो
(C) मृच्छकटिकम (D) मेघदूतम्
11. ‘नागरी लिपि’ के लेखक हैं?
(A) महात्मा गाँधी (B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) गुणाकर मुले (D) यतीन्द्र मिश्र
12. बारहवीं सदी के केरल के शासकों के सिक्कों पर ‘वीरकेरलस्य’ जैसे शब्द अंकित है।
(A) ब्राह्मी (B) खरोष्ठी
(C) गुजराती (D) देवनागरी
13. ईसा की चौदहवीं पंद्रहवीं सदी के विजयनगर के शासकों ने अपने लेखों की लिपि को कहा है
(A) नंदिनागरी (C) गुजराती
(B) देवनागरी (D) ब्राह्मी
14. बेतमा दानपत्र किस समय का है?
(A) 1020 ई० (B) 1021 ई०
(C) 1022 ई० D) 1023 ई०
15. गुणाकर मुले ने अपनी किस पुस्तक में संसार की प्रायः सभी प्रमुख पुरालिपियों की विस्तृत जानकारी दी है?
(A) अक्षर कथा (B) अक्षरा की कहानी
(C) भारत: इतिहास और संस्कृति (D) नक्षत्र-लोक
16. महमूद गजनवी के बाद के किस शासक ने अपने सिक्कों पर नागरी शब्द खुदवाए हैं?
(A) मुहम्मद गौरी (B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) शेरशाह (D) उपर्युक्त सभी
17. उत्तर भारत में पहल-पहल किस राजाओं के लेखों में नागरी लिपि देखने को मिलती है?
(A) राष्ट्रकूट राजा (B) गुर्जर प्रतीहार राजाओं
(C) चोल राजाओं (D) इनमें से कोई नहीं
18. नागरी लिपि के आरंभिक लेख हमें कहाँ से मिले हैं?
(A) पूर्वी भारत (B) पश्चिमी भारत
(C) दक्षिणी भारत (D) उत्तरी भारत
Bihar Board Class 10th Hindi Vvi Objective Subjective 2023
19. ‘नक्षत्र लोक’ किस लेखक की कृति है?
(A) विनोद कुमार शुक्ल (B) गुणाकर मुले
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी (D) मैक्समूलर
20. मराठी भाषा की लिपि क्या है?
(A) खरोष्ठी लिपि (B) प्राकृत लिपि
(C) नागरी लिपि (D) देवनागरी लिपि
21. ‘धारा नगरी के कौन परमार शासक विद्यानुरागी थे?
(A) महेन्द्रपाल (B) भोज
(C) मिहिर भोज (D) अमोघवर्ष
22. चन्द्रगुप्त (द्वितीय) का व्यक्तिगत नाम क्या था?
(A) देव (B) महादेव
(C) नाखून क्यों बढ़ते हैं (D) मछली
23. किसने कहा था कि—सब पुराने अच्छे नहीं होते,सब नए खराब ही नहीं होते हैं?
(A) मैक्समूलर (B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) स्वामी विवेकानंद (D) कालिदास
24. दधीचि की हड्डी से क्या बना था?
(A) इंद्र का बज्र (B) धनुष
(D) तलवार (C) त्रिशुल
25. ‘कुटज’ के रचनाकार हैं
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी (B) नलिन विलोचन शर्मा
(C) अमरकांत (D) गुणाकर मुले
26. ‘आलोक पर्व’ किनकी कृति है?
(A) नलिन विलोचन शर्मा (B) अमरकांत
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी (D) विनोद कुमार शुक्ल
27. मनुष्य किस ओर बढ़ रहा है? पशुता की ओर या मनुष्यता की ओर? अस्त्र बढ़ाने की ओर या अस्त्र घटाने की ओर? प्रस्तुत पंक्ति किस रचना के हैं?
(A) मैक्समूलर (B) गुणाकार
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी (D) विनोद कुमार शुक्ल
28. ‘विचार-प्रवाह’ किस लेखक की रचना है?
(A) भीमराव अंबेदकर (B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) यतीन्द्र मिश्र। (D) अमरकांत
Bihar Board Class 10th Hindi Vvi Objective Subjective 2023
-:- बहादुर-:-
1. बहादुर शीर्षक कहानी के लेखक कौन हैं?
(A) अमरकांत (B) गुणाकर मुले
(C) विनोद कुमार शुक्ल (D) यतीन्द्र मिश्र
2. हिन्दी के सशक्त कथाकार अमरकांत का जन्म कहाँ हुआ है?
(A) अमरावती महाराष्ट्र (B) बदरघाट पटना
(C) नागरा बलिया उत्तरप्रदेश (D) उन्नाव उत्तरप्रदेश
3. लेखक अमरकांत का जन्म कब हुआ था?
(A) जुलाई 1925 ई० में (B) अगस्त 1928 ई० में
(C) मार्च1924 ई० में। (D) जून 1927 ई० में
4. अमरकांत लिखित कहानी का नाम है?
(A) ईदगाह (B) ठेस
(C) मछली (D) बहादुर
5. ‘बहादुर’ कहानी का पात्र बहादुर क्या है?
(A) ड्राइवर। (B) घरेलू नौकर
(C) लेखक का मित्र है (D) लेखक का साला है
6. बहादुर लेखक के घर से क्या लेकर भागा था?
(A) कपड़े (B) विस्तरा
(C) जूते। (D) कोई भी सामान नहीं ले गया
7. बहादुर कहाँ का रहने वाला था?
(A) बिहार (B) उत्तरप्रदेश
(C) नेपाल (D) भूटान
8. बहादुर की उम्र कितनी थी?
(A) दस ग्यारह वर्ष (B) ग्यारह-बारह वर्ष
(C) बारह-तेरह वर्ष (D) तेरह-चौदह वर्ष
9. बहादुर के नाम से ‘दिल’ शब्द किसने उड़ा दिया?
(A) लेखक ने (B) लेखक के साले साहब ने
(C) निर्मला ने (D) किशोर ने
10. बहादुर अपने घर से क्यों भागा था ?
(A) नौकरी के लिए (B) पिता के फटकार के कारण
(C) माँ की मार के कारण (D) घूमने के लिए
Bihar Board Class 10th Hindi Objective Subjective
11. बहादुर की माँ गुस्से से पागल क्यों हो गयी थी?
(A) बहादुर ने भैंस को मारा था
(B) बहादुर ने कुत्ते को मारा था
(C) बहादुर ने बिल्ली को मारा था
(D) बहादुर माँ का काम नहीं करता था
12. ‘बहादुर’ कैसी कहानी है?
(A) धार्मिक (B) तार्किक
(C) सामाजिक (D) ऐतिहासिक
13. बहादुर पर कितने रुपये की चोरी का इल्जाम लगा था ?
(A) 10 रुपये (B) 11 रुपये
(C) 12 रुपये (D) 13 रुपये
14. लेखक के रिश्तेदार ने बहादुर पर क्या आरोप लगाए?
(A) पैसे चुराने का (B) गहने चुराने का
(C) अंगूठी चुराने का (D) मोती चुराने का
15. कहानी है—
(A) नाखून क्यों बढ़ते हैं (B) बहादुर
(C) नौबतखाने में इबादत (D) परंपरा का मूल्यांकन
16. बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चला गया?
(A) दूसरी नौकरी मिल जाने के कारण
(B) माँ की याद आने के कारण
(C) स्वयं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालों के व्यवहार में आए परिवर्तन के कारण
(D) उपर्युक्त सभी
17. बहादुर के भाग जाने के बाद किसे एक अजीब-सी लघुता का अनुभव हो रहा था?
(A) निर्मला को (C) लेखक को
(B) किशोर को (D) उपर्युक्त में कोई नहीं
18. बहादुर को लेखक के घर कौन लेकर आया था?
(A) लेखक के मित्र (B) लेखक के बड़े भाई
(C) लेखक के साले साहब (D) इनमें से कोई नहीं
19. लेखक के बड़े लड़के का क्या नाम था?
(A) बहादुर (B) किशोर
(C) सन्तु (D) इनमें से कोई नहीं
20. बहादुर पर चोरी का आरोप कौन लगाता है?
(A) लेखक (B) निर्मला
(C) किशोर (D) निर्मला के रिश्तेदार
21. बहादुर की शारीरिक बनावट कैसी थी ?
(A) ठिगना चकइठ शरीर (B) गोरा रंग
(C) चपटा मुँह (D) उपर्युक्त सभी
22. लेखक के घर जब पहली बार आया था तो बहादुर क्या पहने हुए था?
(A) सफेद नेकर (B) आधी बाँह की सफेद कमीज
(C) भूरे रंग का पुराना जूता (D) उपर्युक्त सभी
23. ‘वानर सेना’ नामक एक बाल उपन्यास किसने लिखा है?
(A) गुणाकर मुले (B) यतीन्द्र मिश्र
(C) विनोद कुमार शुक्ल (D) अमरकांत
24. मैं वहीं चारपाई पर सिर झुकाकर बैठ गया। मुझे एक अजीव-सी लघुता का अनुभव हो रहा था।यदि मैं नहीं मारता तो शायद वह न जाता । यह गद्यांश किस पाठ का है?
(A) मछली (C) बहादुर
(B) परंपरा का मूल्यां कन (D) विष के दाँत
25. उसकी हँसी बड़ी कोमल और मीठी थी जैसे फूल की पंखुड़ियाँ बिखर गई हों।
(A) निर्मला (B) किशोर
(C) बहादुर (D) इनमें से कोई नहीं
26. बहादुर का पूरा नाम है
(A) शेख बहादुर (B) दिलबहादुर
(C) रामबहादुर (D) तेजबहादुर
27. बहादुर का बाप कहाँ मारा गया था?
(A) युद्ध में (B) डकैती में
(C) चोरी में (D) चरवाही में
28. बहादुर से मार खाकर भैंस भागी-भागी किसके पास चली आई ?
(A) बहन के (B) माँ के
(C) नानी के (D) चाची के
29. किशोर से मार खाने के बाद बहादुर —
(A) प्रतिरोध करता (B) हंगामा खड़ा करता
(C) चुपचाप कोने में खड़ा हो जाता (D) रोने लगता
30. बहादुर के संबंध में क्या सही नहीं है?
(A) एक नेपाली लड़का
(B) बहुत ही हँसमुख और मेहनती था
(C) माँ से पिटाई के कारण घर छोड़कर भाग गया था
(D) वह लेखक के रिश्तेदार का पैसा चुरा लिया था।
31. दिल बहादुर है।
(A) लेखक का मित्र (B) लेखक का पड़ोसी
(C) लेखक का नौकर (D) लेखक का ड्राइवर
32. बहादर को ‘सुअर का बच्चा’ किसने कहा?
(A) लेखक ने (B) निर्मला ने
(C) किशोर ने (D) लेखक के रिश्तेदार ने
33. किनकी कहानियों में मध्य वर्ग, विशेषकर निम्न मध्य वर्ग के जीवनानुभवों और जिजीविषा का वेहद प्रभावशाली और अंतरंग चित्रण मिलता है?
(A) गुणाकर मुले (B) अमरकांत
(C) रामविलास शर्मा (D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
34 . लेखक के बड़े लड़के का नाम क्या है?
(A) बहादुर (C) किशोर
(B) मदन (D)निर्मला
35. ‘‘ किनकी रचना है?
(A) अमरकांत (B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) गुणाकार मुले (D) यतीन्द्र मिश्र
36. अमरकांत की कौन-सी कहानी अखिल भारतीय कहानी प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुई थी ?
(A) बहादुर (B) डिप्टी कलक्टरी
(C) जिंदगी और जोंक (D) कुहासा
37. बहादुर के चले जाने के बाद किसे अजीव-सी लघुता का अनुभव हो रहा था?
(A) लेखक को (B) निर्मला को
(C) किशोर को (D) रिश्तदार को
Bihar Board Class 10th Hindi Vvi Objective Subjective 2023
–प्रश्न
(क) महात्माजी ने हमारे लिए क्या किया?
(ख) रेखांकित शब्दों के अर्थ लिखिए।
(ग) क्या महात्मा जी विश्वशान्ति और विश्वबन्धुत्व का अपना सपना पूरा कर सके ?
(घ) उचित शीर्षक दें।
(ङ) महात्मा ने अपने प्राण कैसे दिये?
उत्तर—
(क) महात्मा गाँधीजी ने भारत को पराधीनता की बेड़ियाँ काटकर
आजाद कराया।
(ख) विश्वबन्धुत्व = पूरे विश्व के साथ मित्रता का भाव
(ग) अनुच्छेद के अनुसार महात्मा गाँधी ने अपने द्वारा प्रतिष्ठापित स्वतंत्र भारत में जीकर विश्वशांति और विश्वबन्धुत्व का अपना सपना पूरा कर लिया।
(घ) “महात्मा गाँधी की देन’
(ड़) महात्मा ने मानवता की रक्षा करते हुए प्राण दिये।
प्रश्न-
(क) मनुष्य का चरित्र कैसा होना चाहिए?
(ख) कैसा व्यक्ति मुर्दे से भी बदतर होता है
(ग) जीवित मनुष्य मुर्दा से भी बदतर होता है।
(घ) चरित्रभरष्ट वयक्ति के संगति का प्रभाव कैसा होता हैं।
(ड़) एक उचित शीर्षक दें।
उत्तर:-
(क) मनुष्य का चरित्र तलवार की धार के समान होना चाहिए।
(ख चरित्रहीन व्यक्ति मुर्दे से भी बदतर होता है।
(ग) यदि जीवित मनुष्य का चरित्र नष्ट हो गया तो, वह मनुष्य मुर्दे भी बदतर हो जाता है। मुर्दा किसी का बुरा नहीं करता, परन्तु चि
(घ)भ्रष्ट व्यक्ति बुरा कर देता है। एक चरित्र भ्रष्ट व्यक्ति अपने साथ रहनेवालों को भी अपने हीरा पर ले जाकर अवनति एवं सत्यानाश के भयावह गड्ढे में ढके देता है।
(ड) ‘चरित्र की महत्ता’।
Bihar Board Class 10th Hindi Objective Subjective
प्रश्न –
(क) प्रस्तुत गद्यांश का एक उपयुक्त शीर्षक दें ।
(ख) विकास के क्रम में मनुष्य ने किस पर और क्या आरोपित करनी चाही ?
(ग) आज भी मनुष्य प्रकृति का ही पुत्र है, कैसे? मनुष्य क्या ठीक-ठीक नहीं समझ सका है ?
(घ) मनुष्य के पराजय और आत्म-हनन की गाथा क्या है ?
उत्तर—
(क) “प्रकृति और मनुष्य’
(ख) विकास के क्रम में मनुष्य ने शीघ्र ही प्रकृति पर अपनी इच्छा आरोपित करनी चाही ।
(ग) आज भी मनुष्य प्रकृति का ही पुत्र है क्योंकि प्रकृति पहले से थी, मनुष्य बाद में आया। जन्म, जीवन, यौवन, जरा, मरण आदि अपनी अनेक स्थितियों में वह आज भी प्राकृतिक नियमों से मुक्त नहीं हो सका है।
Bihar Board Class 10th Hindi Objective Subjective
(घ)मनुष्य की निरन्तर चेष्टा यही रही है कि वह ज्ञान-विज्ञान की अपनी सामूहिक उद्यमशीलता के बल पर प्रकृति को पूर्णतः अपने वश में कर लें । यह इतिहास मनुष्य के विजय और प्रगति का इतिहास है या उसकी पराजय और दुर्गति का, इसे वह स्वयं भी ठीक-ठाक नहीं समझ सका है।
Bihar Board Class 10th Hindi Vvi Objective Subjective 2023