Matric Exam 2023 Vvi Objective Questions Answer in Hindi 2023
1. “भारत से हम क्या सीखे के रचनाकार हैं
(A) मैक्समूलर (B) गुणाकर मुले
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी (D) पं० बिरजू महाराज
2. भारत से हम क्या सीखें क्या है?
(A) निबंध (B) कहानी
(C) भाषण (D) व्यक्ति चित्र
3. मैक्समूलर थे
(A) भारतभक्त (B) संस्कृतानुरागी
(C) वेदों के प्रति अगाध आस्था रखने वाले (D) उपर्युक्त सभी
4. मैक्समूलर के पिता का क्या नाम था ?
(A) विरहमूलर (B) विल्हेय मूलर
(C) विल्हेल्म मूलर. (D) विदेनमूलर
5. विश्वविख्यात विद्वान फ्रेड्रिक मैक्समूलर का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) भारत (B) जर्मनी
(C) इंगलैंड (D) रूस
6. स्वामी विवेकानंद ने ‘वेदान्तियों का वेदान्ती’ किसे कहा है?
(A) टी०एस० इलियट को (B) दयानंद सरस्वती को
(C) मैक्समूलर को (D) राजा राममोहन राय को
7. मैक्समूलर ने वर्ष की अवस्था में लिपजिग विश्वविद्यालय में संस्कृत का अध्ययन प्रारंभ किया।
(A) पन्द्रह (B) सोलह
(C) सत्रह (D) अठारह
8. मैक्समूलर ने नया सिकन्दर किसे कहा है?
(A) विलियम जोन्स को (B) वारेन हेस्टिंग्स को
(C) हकर्स को (D) युवा अंग्रेज अधिकारियों को
9. मैक्समूलर के अनुसार भारत की सबसे प्राचीन भाषा कौन है?
(A) हिन्दी (B) बंगला
(C) मैथिली (D) संस्कृत
10. वारेन हेस्टिंग्स कहाँ का गवर्नर जनरल था?
(A) भारत (B) श्रीलंका
(C) जर्मनी (D) यूनान
11. मैक्समूलर की दृष्टि में सर्वविध संपदा और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण कौन-सा देश है?
(A) जर्मनी (B) यूनान
(C) भारत (D) श्रीलंका
12. दारिस क्या है?
(A) सोने के सिक्के (B) चाँदी के सिक्के
(C) ताँबे के सिक्के (D) इनमें से कोई नहीं
13. किसके अध्ययन क्षेत्र में भारत के कारण नवजीवन का संचार हो चुका है!
(A) विधिशास्त्र (B) नीति कथा
(C) भाषा विज्ञान (D) दैवत विज्ञान
14. सर्वविध संपदा और प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण कौन-सा देश है, यदि आप मुझे इस भूमण्डल यह का अवलोकन करने के लिए कहें तो बताऊंगा कि वह देश है— भारत ! गद्यांश किस पाठ का है?
(A) विष के दाँत (B) भारत से हम क्या सीखें
(C) नाखून क्यों बढ़ते हैं. (D) शिक्षा और संस्कृति
15. मैक्समूलर ने ‘कठ’ और ‘केन’ आदि उपनिषदों का किस भाषा में अनुवाद किया?
(A) लैटिन भाषा (B) संस्कृत भाषा
(C) जर्मन भाषा (D) हिन्दी भाषा
16. यदि आप भू-विज्ञान में रुचि रखते हैं तो हिमालय से तक का विशाल भू-प्रदेश आपकी प्रतीक्षा कर रहा है। यह गद्यांश किस पाठ से लिया गया है?
(A) शिक्षा और संस्कृति (B) भारत से हम क्या सीखें
(C) आविन्यों (D) नौबतखाने में इबादत
17. मैक्समूलर के अनुसार वह कौन सा देश है जो हकर्स जैसे अनेक वनस्पति को अनायास ही अपनी ओर आकृष्ट कर लेती है?
(A) जर्मनी (C) भारत
(B) श्रीलंका (D) नेपाल
18. किस गवर्नर जनरल के समय 172 दारिस नामक सोने से भरा घड़ा मिला था ?
(A) लार्ड कॉर्नवालिस (B) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(C) लॉर्ड डलहौजी (D) वारेन हेस्टिंग्स
19. वारेन हेस्टिंग्स के समय वाराणसी में कितने दारिस नामक सोने के सिक्के मिले थे?
(A) 162 (B) 165
(C) 172 (D) 125
20. कौन-सी भाषा और उसका साहित्य यूनान और रोम के संपूर्ण साहित्य से भी कहीं अधिक विशाल रहा है?
(A) संस्कृत (B) हिन्दी
(C) अंग्रेजी (D) ग्रीक
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 vvi objective subjective
21. प्लेटो और काण्ट का अध्ययन करने वाले यूरोपियन लोगों के मनन योग्य देश है
(A) जर्मनी (B) भारत
(C) ग्रीक देश (D) इनमें से कोई नहीं
22. हकर्स थे
(A) भू-वैज्ञानिक (B) वनस्पति वैज्ञानिक
(C) रैवत वैज्ञानिक (D) विधि शास्त्री
23. महारानी विक्टोरिया के द्वारा किसे ‘नाइट’ की उपाधि प्रदान की गयी थी?
(A) यतीन्द्र मिश्र को (B) मैक्समूलर को
(C) महात्मा गाँधी को (D) भवानी शंकर त्रिवेदी को
24. मैक्समूलर के अनुसार सच्चे भारत के दर्शन कहाँ हो सकते हैं?
(A) मुंबई में (B) दिल्ली में
(C) ग्रामीण भारत में (D) कोलकाता में
25. मेघदूत’ का जर्मन में अनुवाद किसने किया?
(A) ईश्वर पेटलीकर (B) रूसो ने
(C) मैक्समूलर ने (D) सातकोड़ी होता ने
26. मैक्समूलर को वेदांतियों का भी वेदांती किसने कहा है?
(A) रामकृष्ण परमहंस ने (B) स्वामी विवेकानंद ने
(C) महात्मा गाँधी ने (D) राजा राम मोहन राय ने
27. प्लेटो और कान्ट थे-
(A) वीर (B) महान दार्शनिक
(C) नाविक (D) सैनिक
28. सच्चा भारत कहाँ बसता है?
(A) गाँवों में (B) खलिहानों में
(C) बगीचे में (D) गलियों में
29. ‘कठ और केन का जर्मन भाषा में किसने अनुवाद किया?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी ने (B) अशोक वाजपेयी ने
(C) अमरकांत ने (D) मैक्समूलर ने
30. भारत का सर्वाधिक आबादी कहाँ बसती है?
(A) नगरों में (B) महानगरों में
(C) गाँवों में (D) मंदिरों में
31. संस्कृत की पहली विशेषता है इसकी
(A) प्राचीनत (B) नवीनता
(C) सरलता (D) वैज्ञानिकता
32. का रचनाकाल है
(A) दसवीं ग्यारहवीं सदी (B) ग्यारहवीं-बारहवीं सदी
(C) बारहवीं तेरहवीं सदी (D) नवमी-दसवीं सदी
33, वारेन हेस्टिंग्स कहाँ का गवर्नर जनरल था?
(A) इंग्लैण्ड का (B) अमेरिका का
(C) भारत का (D) जापान
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 vvi objective subjective
प्रश्न-
(क) इस गद्यांश का उचित शीर्षक दें।
(ख) किसकी सेवा अपनी सेवा है?
(ग) किसे स्वच्छ रखना हमारा कर्त्तव्य है?
(घ) अपने को सुखी एवं स्वच्छ रखने के लिए क्या करना होगा?
(ङ) समय की कमी का हवाला देकर लोग किस बात की असमर्थता
जाहिर करते हैं?
उत्तर-
(क) शीर्षक: समाज सेवा
(ख) समाज की सेवा अपनी सेवा है।
(ग) परिवार और पड़ोस समाज के ही अंग है। इसलिए अपने परिवार,
(घ) अपने पड़ोस को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। अपने को सुखी एवं स्वच्छ रखने के लिए अपने परिवार के साथ-साथ अपने पड़ोस को सुखी और स्वच्छ रखना होगा।
(ङ) समय की कमी का हवाला देकर लोग समाज सेवा करने में अपनी असमर्थता जाहिर करते हैं।
Matric Exam 2023 Vvi Objective Questions Answer in Hindi 2023
प्रश्न-
(क) धर्म क्या है?
(ख) इसकी मुख्य विशेषता क्या है?
(ग) विविध धमों के बीच विविध प्रकार की मान्यताओं के क्या कारण है?
(घ) मनुष्य क्यों चाहता है कि लोग उसी की धार्मिक मान्यताओं को अपनाएँ। (क) धर्मों के बाह्य स्वरूप में मिलता होना क्यों स्वाभाविक है?
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 vvi objective subjective
उत्तर-
(क) सुखी, सफल और उत्तम जीवन जीने के लिए किए गए आचरण और प्रयत्नों का नाम ही धर्म है।
(ख) इसकी प्रमुख विशेषता यह है कि ऊपर से भिन्न दिखाई देने वाले सभी धर्म अपने मूल में मानव कल्याण और मानव प्रेम की कामना को लेकर चल रहे हैं।
(ग) विविध धर्मों के बीच विविध प्रकार की मान्यताओं का कारण यह है कि देश, काल और सामाजिक मूल्यों की दृष्टि से संसार में भारी विविधता होने पर भी ये अपने-अपने ढंग से जीवन को पूर्णता की ओर ले जा रहे हैं।
(घ) आदमी का स्वभाव है कि वह अपने ही विचारों और जीने के तौर तरीकों को तथा अपनी भाषा और खान-पान के तौर तरीकों को
तथा अपनी भाषा और खान-पान को सर्वश्रेष्ठ मानता है। अतएव
दूसरों से अपने धर्म को श्रेष्ठकर समझते हुए चाहता है कि लोग
उसी की धार्मिक मान्यताओं को अपनाए। सभी धर्म अपनी-अपनी भौगोलिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक आवश्यकताओं के आधार पर पैदा होते हैं, पनपते और बढ़ते हैं, अतएव उनका बाह्य स्वरूप भिन्न-भिन्न होना आवश्यक और स्वाभाविक है।
प्रश्न:-
(क) ईश्वर द्वारा प्रदत्त मनुष्य का सबसे अनमोल उपहार क्या है?
(ख) मनुष्य अपने मन के गुप्त भावों की कैसे व्यक्त करता है?
(ग) हम अपने परिवेश को किस प्रकार संबोधित करते हैं?
(घ) संतों ने कैसी वाणी बोलने का परामर्श दिया है?
(ड़) संसार रूपी वट वृक्ष के दो फल कौन-कौन हैं?
(क) ईश्वर द्वारा प्रदत्त मनुष्य का सबसे अनमोल उपहार उसकी वाणी है।
(ख) वाणी के द्वारा हम न केवल अपने मन की अतल गहराइयों के भाव व्यक्त करते हैं अपितु अपने परिवेश को वाणी द्वारा ही संबोधित करते हैं। इस प्रकार मनुष्य अपने मन के गुप्त भावों को अपनी वाणी द्वारा व्यक्त करता है।
(ग़) हम अपने परिवेश को अपनी वाणी द्वारा संबोधित करते हैं।
(घ) संतों ने ऐसी वाणी बोलने का परामर्श दिया है जो औरों को शीतल करे और स्वयं को भी सडक पहुँचाये।
(ड़) संसार रूपी वट वृक्ष के दो अमृत तुल्य फल है- सरस प्रियवचन
प्रश्न-
(क) देश के स्वतंत्र होने पर क्या किया गया?
(ख) शासन-तंत्र में किस बीज का अभाव है?
(ग) देश की प्रगति में मुख्य बाधा क्या है?
(घ) शासकीय कर्मचारियों को क्या करना चाहिए?
(ङ) आपात स्थिति का क्या लाभ हुआ?
उत्तर:-
(क) देश के स्वतंत्र होने पर शासन की ओर से अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का श्रीगणेश किया गया।
(ख) शासन तंत्र में पूरी कार्य तत्परता का अभाव है।
(ग) देश की प्रगति में मुख्य बाधा कर्मचारियों का कम काम करने का दुराग्रह और भष्ट्राचार है।
(घ) शासकीय कर्मचारियों को शासन की आलोचना न करके जनमत को सरकार के अनुकूल बनाना चाहिए। इससे वे देश के प्रति अपनी भूमिका को अधिक सफलता से निभा सकेंगे।
(ङ) जब से देश में आपात स्थिति की घोषणा की गयी तब से शासकीय कर्मचारी राष्ट्र के प्रति जागरूक हो गये हैं। वे सरकार की खुली आलोचना के बजाय जनमत को सरकार के अनुकूल बनाने में
अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
Matric Exam 2023 Vvi Objective Questions Answer in Hindi 2023
प्रश्न :-
(क) गैलीलियो को दूरबीन बनाने की प्रेरणा कहाँ से मिली?
(ख) दो प्रकार के ताल (लेंस) कौन-कौन से होते हैं?
(ग) मैलीलियो की पहली दूरबीन में क्या-क्या गुण बार
(घ) दुसरी दूरबीन की शक्ति पहली दूरबीन से कितनी अधिक भी? शैलीलियो की किस पुस्तक का नाम इस गद्य में लिया गया है?
उत्तर-
(क) गैलीलियो को दूरबीन बनाने की प्रेरणा हालैण्ड के एक व्यक्ति मिला, जो चश्मे की शीशे बनानेवाला व्यापारी था।
(ख) ताल (लेंस) दो प्रकार के होते हैं मतोदर ताल और उन्मत्तोदर ताल।
(ग) गैलीलियो की पहली दूरबीन का गुण था कि इससे दूर की वस्तुएँ की आकृति को एक तिहाई दूरी पर और तीन गुना बड़ी देखा जा सकता है।
(घ) गैलीलियों की पहली दूरबीन की शक्ति थी कि इससे दूर की वस्तुएँ की आकृति एक-तिहाई दूरी पर और तीन गुना बड़ी दिखाई देती थी जबकि दूसरी दूरबीन से दूर की वस्तुएँ की आकृति लगभग एक हजार गुना बड़ी और तीस गुना नजदीक दिखाई देने लगी। गैलीलियो की ‘सितारों को संदेश’ नामक पुस्तक का नाम इस गद्यांश में लिया गया है।